मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के लिए ये साल करियर और पर्सनल लाइफ दोनों के लिए अच्छा नहीं रहा. लेकिन कैटरीना और रणबीर अपने लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं. लंबे समय से शूटिंग और बाद में रिलीज को लेकर धक्के खा रही रणबीर कपूर और कटरीना कैफ स्टारर निर्देशक अनुराग बासु की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जग्गा जासूस’ का पहला पोस्टर अब सामने आ गया है.
फिल्म के पोस्टर में रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ जग्गा की दुनिया के एक खास तरह के जानवर की पीठ पर सवार हैं. जग्गा जासूस’ को अनुराग और रणबीर पिछले कई साल से बनाने में जुटे थे, लेकिन किसी न किसी वजह से फिल्म अपने तय समय पर पूरी नहीं हो पाई. पहले पोस्टर के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट 7 अप्रैल की घोषणा भी कर दी गई है.
आपको बता दें कि आपसी तनातनी और कोल्ड वार के बाद आखिरकार फिल्म की शूटिंग पूरी हुई. अब अनुराग फिल्म के प्रमोशन को लेकर चिंता में हैं. अनुराग को डर है कि कैटरीना और रणबीर के बीच के मनमुटाव की वजह से कहीं उनकी फिल्म को कोई नुकसान न हो जाए. बता दें कि अगले साल अप्रैल यह फिल्म में रिलीज हो रही है. यह रणबीर और अनुराग बसु का पहला ज्वाइंट प्रोडक्शन है.