बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के लिए ये साल करियर और पर्सनल लाइफ दोनों के लिए अच्छा नहीं रहा. लेकिन कैटरीना और रणबीर अपने लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं. लंबे समय से शूटिंग और बाद में रिलीज को लेकर धक्के खा रही रणबीर कपूर और कटरीना कैफ स्टारर निर्देशक अनुराग बासु की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जग्गा जासूस' का पहला पोस्टर अब सामने आ गया है.
Sometimes, the fastest getaway is an Ostrich! Enter the #WorldofJagga tomorrow! #JaggaJasoos #RanbirKapoor #KatrinaKaif pic.twitter.com/4BfTVXHHWX
— UTV Motion Pictures (@utvfilms) December 19, 2016