Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • 2016 में दिव्यंका त्रिपाठी ही नहीं टीवी की इन हॉट एक्ट्रेस ने भी रचाई शादी

2016 में दिव्यंका त्रिपाठी ही नहीं टीवी की इन हॉट एक्ट्रेस ने भी रचाई शादी

इस साल टीवी की कई मशहूर एक्ट्रेस ने शादी कर ली है. जिसमे पहला नाम टीवी एक्ट्रेस दिव्यंका त्रिपाठी का आता है.मशहूर टीवी एक्ट्रेस और ये है मोहब्बतें फेम दिव्यांका त्रिपाठी और उनके को-स्टार रहे विवेक दहिया के साथ शादी की. साल 2016 की यह सबसे शानदार शादी थी.

Advertisement
  • December 19, 2016 10:18 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुबई: इस साल टीवी की कई मशहूर एक्ट्रेस ने शादी कर ली है. जिसमे पहला नाम टीवी एक्ट्रेस दिव्यंका त्रिपाठी का आता है.मशहूर टीवी एक्ट्रेस और ये है मोहब्बतें फेम दिव्यांका त्रिपाठी और उनके को-स्टार रहे विवेक दहिया के साथ शादी की. साल 2016 की यह सबसे शानदार शादी थी.
 
टीवी शो मिले जब हम तुम कि एक्ट्रेस सनाया ईरानी ने अपने को-स्टार मोहित से शादी रचा ली.
 
मीहिका वर्मा ने सिक्रेट तरीके से शादी रचाई.
 
 
 
पिछले सीजन बिग बॉस में रह चुकी किश्वर ने अपने बॉयफ्रेंड सुयश से अभी हाल ही में शादी कर ली है.
 
बिग बॉस एक्स-कंटेस्टेंट और भोजपुरी फिल्मों की एक्ट्रेस संभावना सेठ ने, इस साल अपने बॉयफ्रेंड अविनाश द्रिवेदी से शादी कर ली है.
 
टीवी शो कुमकुम भाग्य  की एक्ट्रेस शिखा सिंह ने अपने बेस्ट फ्रेंड से शादी कर ली है.
 
टीवी शो कुसुम की लीड एक्ट्रेस रूचा गुजराती ने अभी हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड विशाल से शादी की है.
 
अमृत मंथन शो की एक्ट्रेस डिंपल की शादी एक फैरी टेल की तरह हुई है.
 
 

Tags

Advertisement