मुंबई: 2015 की फिल्म कैलेंडर गर्ल के बाद बॉलीवुड के फेमस डॉयरेक्टर साथ ही नेशनल अवार्ड विनर मधुर भंडारकर ने अपनी अगली फिल्म ‘इंदू सरकार’ की शूटिंग शुरू कर दी है. मधुर भंडारकर की यह फिल्म भी ग्लैमरस और नाच-गाने से अलग गंभीर मुद्दे के उपर है.
बता दें कि बॉलीवुड में अलग तरह के काम के काम के लिए जाने-जाने वाले फिल्म मेकरों में एक नाम मधुर भंडारकर भी है. ये एक ऐसे फिल्म मेकर है, जो तूल से हटकर फिल्म बनाने में विश्वाश रखते है. फिल्म इंदू सरकार देश की स्वर्गीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा 1975 में घोषित किए गए 21 महीने के इमरजेंसी पीरियड की पृष्ठभूमि पर आधारित है.
सबसे दिलचस्प बात यह है कि काफी दिनों से विवादों में फसी इस फिल्म को जैसी ही हरी झंडी मिली वैसे ही फिल्म मेकर मधुर भंडारकर ने फिल्म को बनाने का काम जोरो शोर से शुरू कर दिया. इतना ही नहीं, मधुर भंडारकर ने अपनी आगामी फिल्म ‘इंदु सरकार’ का पोस्टर भी आज ही लांच किया है.
मधुर के ऐसे कई फिल्म है ‘पेज थ्री’, ‘चांदनी बार’, ‘फैशन’ और ‘ट्रैफिक सिग्नल’ शामिल हैं, जिसमे अब एक और नाम शामिल होने वाला है ‘इंदु सरकार’ हालांकि मधुर भंडारकर की पिछली फिल्म ‘कैलेंडर गर्ल्स’ बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाई थी. मगर पिछले काफी समय से एक फिल्म को लेकर वो चर्चा में रहे हैं, जिनकी शूटिंग शुरू नहीं हो पा रही थी. यह एक राजनीतिक व्यंग है, जिसका टाइटल है ‘इंदु सरकार’ और फाइनली 2 हफ्ते पहले इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई.
शूटिंग के लिए मधुर भंडारकर ने करजात स्थित एनडी स्टुडियोज को 70 के मध्य के दशक के दिल्ली में तब्दील कर दिया. इस फिल्म कृति कुल्हाड़ी और नील नितिन मुकेश स्टारर है.