मुंबई: बॉलीवुड में हर साल लव, रोमांस और फुल एक्शन में ढेरों फिल्मे रिलीज होती हैं लेकिन अब बॉलीवुड के कई डायरेक्टर्स असल जिंदगी पर फिल्म बना रहे हैं और ये फिल्में काफी अच्छा बिजनेस भी कर रही हैं.
इन फिल्मों ने बॉक्सऑफिस पर अच्छा बिजनेस करके यह साबित कर दिया है कि अच्छी फिल्म बनाने के लिए सिर्फ एक्शन और कॉमेडी की हमेशा जरूरत नहीं होती बल्कि कहानी को अगर अच्छा डायरेक्टर और सही एक्टर मिल जाए तो असल जिंदगी पर बनी फिल्में, काल्पनिक कहानियों से कहीं ज्यादा दमदार साबित होती हैं.
ऐसे ही साल 2016 में कई बायोपिक फिल्में बनी. जो बॉक्सऑफिस पर अच्छी कमाई के साथ-साथ हिट भी हुईं. दंगल, नीरजा, एमएस धोनी और अलीगढ़ जैसी फिल्में इसी कड़ी का हिस्सा हैं.
दंगल-
बॉलीवुड परफेक्शनिस्ट आमिर खान डायरेक्टर नीतेश तिवारी के साथ पहलवान महावीर सिंह फोगट की असल जिंदगी पर बनी फिल्म ‘दंगल’ लेकर आ रहे हैं. फोगट ने अपनी बेटियों गीता और बबीता को ट्रेनिंग देकर उन्हें विश्व स्तरीय पुरस्कार विजेता पहलवान बनाया है. फोगट की भूमिका में परफेक्ट दिखने के लिए आमिर ने हरियाणवी भाषा भी सीखी, पहलवानी की ट्रेनिंग भी ली और अपनी पर्सानिलिट में काफी बदलाव किया. यह फिल्म 23 दिंसबर को रिलीज हो रही है.
नीरजा-
राम माधवानी निर्देशित फिल्म ‘नीरजा’ में सोनम कपूर लीड रोल में नजर आईं थीं. यह फिल्म उस पाकिस्तान में हाईजैक विमान की फ्लाइट अटेंडेंट नीरजा भनोट की सच्ची घटना पर आधारित थी. जिसने उस वक्त विमान में सवार 300 यात्रियों की जान बचाने के लिए अपनी जान की गवां दी थी. इस फिल्म में सोनम ने अपनी दमदार एक्टिंग से सबको अपना दिवाना बना दिया था.
एमएस धोनी: दी अनटोल्ड स्टोरी
भारतीय क्रिकट टीम के कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी महेन्द्र सिंह धोनी के जीवर पर आधारित नीरज पांडे ने फिल्म एमएस धोनी: दी अनटोल्ड स्टोरी बनाईं थी. जिसमें एम. एसं धोनी का किरदार सुशांत सिंह ने निभाया था. इसके लिए सुषांत ने काफी कड़ी मेहनत की थी. यह फिल्म सुशांत के करियर की अच्छी फिल्म साबित हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की.
अलीगढ़-
हंसल मेहता निर्देशित फिल्म ‘अलीगढ़’ कॉलेज के एक समलैंगिक प्रोफेसर के जीवन पर आधारित है. इसमें नीरज ने अदालत में चले विवादास्पद और संवेदनशील मामले को छुआ है इसमें मनोज वाजपेयी ने मुख्य भूमिका निभाई है.
अजहर-
इंडियन क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन के जीवन पर बनी फिल्म में अजहरुद्दीन का किरदार बॉलीवुड एक्टर इमरान हाश्मी ने निभाया था. इस फिल्म के निर्देशक
रुस्तम-
फिल्म ‘रूस्तम’ में अक्षय कुमार ने नौसेना अधिकारी के एम नानावटी के रोल में नजर आए थे. नानावचटी पर हत्या का सनसनीखेज मुकदमा चला था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी.
सरबजीत-
ओमंग कुमार निर्दशित फिल्म सरबजीत, सरबजीत की असली जिंदगी पर बनी थी. सरबजीत को पाकिस्तानी पुलिस ने आतंकवादी समझकर वहां की जेल में कैद कर लिया था. फिल्म में सरबजीज की भूमिका रणदीप हुडा ने निभाई थी और एशवर्या राय ने सरबजीत की बहन का रोल किया था.
अजहरुद्दीन-
इस साल भारतीय क्रिकेट टीम के ज्यादातर विवादों में रहें पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन के जीवन पर आधारित फिल्म ‘अजहर’ भी रिलीज हुई. इसमें अजहरुद्दीन की भूमिका में इमरान हाशमी नजर आए थे. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.
इसके अलावा 2016 में अन्ना हजारे, वीरप्पन, बुधिया सिंह जैसी फिल्में बॉलीवुड फिल्में रिलीज हो चुकी है.