Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • मिस पुएर्तो रिको ने जीता मिस वर्ल्ड 2016 का खिताब

मिस पुएर्तो रिको ने जीता मिस वर्ल्ड 2016 का खिताब

मिस पुएर्तो रिको स्टेफनी डेल वाले ने इस साल मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम कर लिया है. उन्होंने 116 कंटेस्टेंट्स को हराकर मिस वर्ल्ड 2016 चुनीं गईं.

Advertisement
  • December 19, 2016 4:19 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: मिस पुएर्तो रिको स्टेफनी डेल वाले ने इस साल मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम कर लिया है. उन्होंने 116 कंटेस्टेंट्स को हराकर मिस वर्ल्ड 2016 चुनीं गईं.
 
मिस वर्ल्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, पिछले साल की विजेता रह चुकीं स्पेन की मिरिया लालागुना रोयो ने उन्हें मिस वर्ल्ड का ताज पहनाया. लेकिन मिस इंडिया प्रियदर्शिनी चटर्जी टॉप 10 में जगह नहीं बना पाईं.
 
वॉशिंगटन में हो रहे मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता दूसरी नंबर पर मिस डॉमिनिकन रिपब्लिक यारिट्जा मिगुएलीना रेयेस रैमीरेज और मिस इंडोनेशिया नताशा मैनुएला तीसरे नंबर पर रहीं. इसके अलावा मिस फिलीपींस और मिस केन्या भी टॉप में रहीं.
 
इन पांचों के अलावा टॉप 10 में मिस बेल्जियम, मिस ब्राजील, मिस यूनाइटेड स्टेट, मिस चाइना और मिस कोरिया थीं. इसके साथ ही मिस चाइना डिंग कॉन्ग को टॉप मॉडल का खिताब मिला.

Tags

Advertisement