मुंबई: 2016 बॉलीवुड के लिए कई वजह से खास रहा. हमेशा से बॉलीवुड की खासियत रही है कि ‘जो ज्यादा बिकता है वही ज्यादा दिखता है’. आप ध्यान देंगे की 2016 की हर बॉलीवुड फिल्म में एक पार्टी सॉन्ग था जो कि आपको झूमने पर मजबूर कर देगा.
2016 की फेमस फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ का बुलेया गाना, फिल्म ‘बार-बार’ देखो का काला चश्मा तो दूसरी तरफ कपूर एंड सन्स का फेमस गाना लड़की ब्यूटीफुल कर गई चुल्ल आज भी पार्टीयों की शान बढ़ाता है. इन सॉन्ग को यूट्यूब के टॉप 10 लिस्ट में शामिल किया गया है.
आज आपको 2016 के हिट गानों से रू-ब-रू कराएंगे
इस साल का पार्टी ट्रैक ‘बार-बार देखो’ फिल्म का गाना ‘काला चश्मा’ का आज भी दिलों पर राज कर रहा है. इस गाने का क्रेज लोगों में पहले से ही था. इस गाने के यूट्यूब पर अभी तक 145 लाख व्यूज है. ‘काला चश्मा’ का ऑरिजनल वर्जन प्रेम हरदीप ने बनाया था. इस गाने को रिक्रिएट रैपर बादशाह ने किया है. इस गाने को अमर अर्शी और नेहा कक्कड़ ने भी अपनी आवाज दी है.इसमें कैटरीना और सिद्धार्थ की एनर्जी और डांस आपको झूमने पर मजबूर कर देगी.
फिल्म ‘कपूर एंड सन्स’ का गाना ‘लड़की ब्यूटीफुल’ इस साल के सुपरहिट गानों में से एक है. इस गाने को एक्ट्रेस आलिया भट्ट और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा पर फिल्माया गया है. गाने को बादशाह, फाजिलपुरिया, सुकृति कक्कड़ और नेहा कक्कड़ ने अपनी आवाज दी है.
फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘बागी’ का गाना ‘छम छम’ भी एक डांस नंबर है. जिसमें एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और टाइगर श्रॉफ डांस करते दिख रहे हैं.यह एक डांस नंबर है जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. गाने ‘छम छम’ को मशहूर डांस मास्टर गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है.
गाना ‘जीएफ बीएफ’ जैकलिन और सूरज पंचोली पर फिल्माया गया है. यह गीत गुरिंदर सीगल ने भी गाया है. इस वीडियो में दोनों कलाकारों का नृत्य कौशल दिखाया गया है.
रोमांटिक टाइटल ट्रैक के बाद ऐ दिल है मुश्किल का नया गाना ‘बुलेया’ सामने आया है, जो कि एक सूफी ट्रैक है. यह गाना रणबीर कपूर और ऐश्वर्या राय बच्चन पर फिल्माया गया है.
“हुआ है आज पहली बार ” ये गीत है सनम रे हिंदी फिल्म का. इस गीत को लिखा है मनोज यादव ने. इस गीत आवाज संवारा है अमाल मलिक , अरमान मलिक और पलक मुच्छल ने. इस गीत को संगीत दिया है अमाल मलिक ने। इस गीत के बोल इस प्रकार हैं.
फिल्म ऐ दिल है मुश्किल का टाइटल ट्रैक आज भी लोगों के दिल पर राज कर रहा है. आपको बता दें कि इस फिल्म के गाने रिलीज होते ही छा गए थे.
शाहरुख खान की फिल्म ‘फैन’ का गाना जबरा आते ही लोगों के जुबान पर छा गया था. फिल्म में शाहरुख खान, आर्यन नाम के सुपरस्टार और उसके फैन के किरदार में नजर आ रहे हैं.