ऋतिक रोशन का पुराना वीडियो आया सामने, इस एकट्रेस के साथ ठुमके लगाते नजर आए …
ऋतिक रोशन का पुराना वीडियो आया सामने, इस एकट्रेस के साथ ठुमके लगाते नजर आए …
बॉलीवुड के सबसे हैंडसम और गुडलुकिंग एक्टर ऋतिक रोशन की फिल्म 'काबिल' जल्द ही पर्दे पर उतरने वाली है. इस बीच उनका एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट दिखाई दे रहे हैं, लेकिन खास बात यह है कि इस वीडियो में ऋतिक बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा श्रीदेवी के साथ जमकर ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं.
December 18, 2016 8:31 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. बॉलीवुड के सबसे हैंडसम और गुडलुकिंग एक्टर ऋतिक रोशन की फिल्म ‘काबिल’ जल्द ही पर्दे पर उतरने वाली है. इस बीच उनका एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट दिखाई दे रहे हैं, लेकिन खास बात यह है कि इस वीडियो में ऋतिक बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा श्रीदेवी के साथ जमकर ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं.
दरअसल, ऋतिक यह वीडियो फिल्म ‘भगवान दादा’ का है जो कि करीब 30 साल पुराना है. इस वीडियो में ऋतिक रोशन डांसिंग क्विन श्रीदेवी के साथ ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में ऋतिक की उम्र महज 12 साल की है, क्योंकि इस फिल्म में उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था. इतना ही नहीं यह बात बहुत कम ही लोग जानते हैं कि चाइल्ड आर्टिस्ट ऋतिक ने कई फिल्में की हैं.
फिल्म ‘भगवान दादा’ 1986 में आई थी और जिस गाने में ऋतिक श्री देवी के साथ थिरकते नजर आ रहे हैं उस गाने के बोल हैं चुग गई चिड़िया जो खेत फिर पछताओगे… इस फिल्म में ऋतिक के पिता राकेश रोशन और रजनीकांत लीड रोल में थे, जबकि यह फिल्म ऋतिक के नाना ओम प्रकाश ने बनाई थी.
वहीं ऋतिक की आने वाली मोस्ट अवेटेड फिल्म की बात करें तो यह फिल्म 25 जनवरी को रिळीज हो रही है. फिल्म में ऋतिक के साथ यामी गौतम लीड रोल में हैं. वहीं फिल्म में रोहित रॉय और रौनित रॉय नेगेटिव रोल में नजर आएंगे.