Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कंगना रानौत बोलीं, इस घटना के बाद लगा नेकेड हो गईं हूं

कंगना रानौत बोलीं, इस घटना के बाद लगा नेकेड हो गईं हूं

इस साल बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रानौत और ऋतिक रोशन का झगड़ा टॉकिंग प्वाइंट बना रहा. एक दूसरे पर दोनों ने कई आरोप भी लगाए लेकिन कभी भी खुलकर कुछ नहीं कहा. हाल ही कंगना एक इवेंट में पहुंची उस दौरान उन्होंने इस टॉपिक पर खुलकर बात की.

Advertisement
  • December 18, 2016 6:21 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: इस साल बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रानौत और ऋतिक रोशन का झगड़ा टॉकिंग प्वाइंट बना रहा. एक दूसरे पर दोनों ने कई आरोप भी लगाए लेकिन कभी भी खुलकर कुछ नहीं कहा. हाल ही कंगना एक इवेंट में पहुंची उस दौरान उन्होंने इस टॉपिक पर खुलकर बात की. 
 
कंगना से इस केस के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘जैसे ही लोगों के समाने उनके लव-लेटर लीक हुए उस वक्त मुझे ऐसा महसूस हो रहा था, जैसे मैं दुनिया के सामने नेकेड हो गई हूं. कई रातें मैंने अपने कमरे में रोते हुए बिताई हैं. मेरे बारे में भद्दी बातें की जा रही थीं. अपने दोस्तों के सर्कल में ही मैं जोक स्टफ बन गई थी. लोग मेरा मजाक उड़ा रहे थे. आज भी इस मुद्दे पर मेरे फ्रेंड्स कभी भी बोल देते हैं. लेकिन मैंने कभी किसी बात का जवाब नहीं दिया. मैं किसी भी तरह विवाद को बढ़ाना नहीं चाहती थी. लेकिन अब मैं खुद को जीता हुआ महसूस करती हूं.’
 
आपको बता दें कि दोनों के बीच हुए विवाद के बाद कंगना ने जो लवलैटर ऋतिक के लिए लिखे थे वो लीक हो गए थे. इस बारे में कंगना कहती हैं कि उनके लिखे हुए लैटर जब दुनिया के सामने आए तब उन्हें बहुत बुरा महसूस हो रहा था क्योंकि कोई भी इस तरह के खत अपने प्यार के लिए इमोशनल होकर लिखता है.

Tags

Advertisement