मुंबई. मुंबई की रहने वाली 9 साल की दित्या ने ‘सुपर डांसर’ की खिताब अपने नाम कर लिया है. जी हां, सोनी पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो ‘सुपर डांसर’ में दित्या भांडे ने बाकी सभी कंटेस्टेंट्स को पीछे छोड़ विनर बन गई हैं. ग्रैंड फिनाले का प्रसारण शनिवार शाम को हुआ.
सुपर डांसर बनने के बाद दित्या को विनिंग ट्रॉफी के साथ-साथ 15 लाख का विनिंग प्राइज दिया गया है. इसके अलावा दित्या के ट्रेनर रूएल को भी 5 लाख रूपए मिले हैं. शनिवार को फाइनल में पांच कंटेस्टेंस के बीच में कांटे की टक्कर चली, जिसमें दित्या, लक्ष्मण, मासूम, योगेश और दीपाली के नाम शामिल हैं. लेकिन दित्या ने सभी को पछाड़ते हुए अपने आप को सुपर डांसर साबित कर दिया.
शुरुआत में झेलनी पड़ी थी आलोचना
शो की शुरुआत में दित्या को डांस को लेकर आलोचनाएं झेलनी पड़ी थीं, इतना ही नहीं दित्या कई बार बॉटम में भी आ चुकी थीं लेकिन खुद में सुधार लाते हुए दित्या ने डांसिग अपने डांसिंग स्टाइल हिप-हॉप के साथ-साथ बॉलीवुड स्टाइल की कई तरह के डांस भी सीखकर जजों के साथ ऑडियंस का मन भी जीत लिया.
बता दें कि सितंबर के महीने में शुरू हुए ‘सुपर डांसर’ में 12 प्रतिभागियों ने भाग लिया था. इनमें से सिर्फ पांच प्रतिभागी ही फाइनल तक का सफर तय कर पाए. वहीं शो को अनुराज बासु, गीता कपूर और बॉलीवुड की खूबसूरत एकट्रेस शिल्पा शेट्टी जज कर रहे थे.