मुंबई: पिछले कुछ दिनों से बांग्लादेश का अलोम नाम का सुपरस्टार सोशल मीडिया में छाया हुआ है. हालांकि सुपरस्टार की पर्सानिलिटी इंडिया के सुपरस्टार से किसी भी तरह से मैच नहीं करती लेकिन अपने रंग रुप की वजह से वो इंडिया में सुर्खियों में बने हुए हैं. सोशल मीडिया पर उनका काफी मजाक भी उड़ाया जा रहा है.
लेकिन क्या आपको पता वो इतने पॉपुलर कैसे हो गए. दरअसल अलोम अब कई वीडियोज बना चुके हैं और इन वीडियोज में खुद ही हीरो का रोल करते हैं. अलोम के हर वीडियो में एक गोरे की मॉडल भी होती है. अलोम के यूट्यूब वीडियोज पर लाखों में व्यूज होते हैं. इसके अलावा अलोम का लोकल केबल टीवी नेटवर्क का बिजनेस भी है.
अलोम रंग से सांवले और काफी दुबले पतले तो हैं लेकिन उनके हौसले ने उन्हें पॉपुलर बना दिया. आठवीं फेल अलोम पहले चना बेचते थे लेकिन वही आज 500 से ज्यादा वीडियो बना चुके हैं. उनकी इसी हौसले की वजह से आज एक सुपरस्टार बन चुके हैं.
आपको बता दें कि अलोम बांग्लादेशी क्रिकेटर मुशफिकुर रहीम से स्टेडियम के बाहर मिलना भी चर्चा में रहा था. इसके अलावा उनकी कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकीं हैं.