Advertisement

आखिरकार पति करण ने रुला ही दिया बिपाशा को

बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की लाइफ़ में शादी के एकस्ट्रा इफ़ेक्ट्स शुरू हो गए हैं. इस बार करण ने कुछ ऐसा किया जिसे देखकर बिपाशा रो पड़ी. आप सोच रहे होंगे कि पक्का करण ने फिर से किसी और से अफेयर चला रहे हैं. तो बता दें कि ऐसा कुछ नहीं है करण अपनी पत्नी से इतना ज्यादा प्यार करते हैं कि उनके लिए एक गाना लिखा है.

Advertisement
  • December 18, 2016 3:48 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की लाइफ़ में शादी के एकस्ट्रा इफ़ेक्ट्स शुरू हो गए हैं. इस बार करण ने कुछ ऐसा किया जिसे देखकर बिपाशा रो पड़ी. आप सोच रहे होंगे कि पक्का करण ने फिर से किसी और से अफेयर चला रहे हैं. तो बता दें कि ऐसा कुछ नहीं है करण अपनी पत्नी से इतना ज्यादा प्यार करते हैं कि उनके लिए एक गाना लिखा है.
 
गाने का टाइटल है ‘राइट एज़ रेन’. करन ने जब यह गाना लिखकर बिपाशा को दिखाया तो वह बेहद खुश और भावुक हो गईं. खबरों की माने तो करन अब म्यूज़िक की तरफ भी ध्यान इंट्रस्ट दिखा रहे हैं और इसकी शुरुआत उन्होंने अपनी टैलंटेड वाइफ के लिए गाना लिखने से की है. अब करन इस गाने को कंपोज करने की तैयारी कर रहे हैं. जिसके लिए हर रोज वह रिहर्सल का वक्त भी निकाल रहे हैं.
 
करन ने एक बैंड के साथ भी टाइअप किया है. यह बैंड रॉक म्यूज़िक कंपोज़ करता है. इस बैंड के साथ मिलकर करन जल्द ही एक म्यूज़िक एलबम रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं. माना जा रहा है इसके हर गाने की इंस्परैशन बिपाशा ही होंगी. मतलब अब फैंस इस सेक्सी-हॉट कपल का रियल लाइफ रोमांस भी इंजॉय कर सकेंगे. अब इन पॉवर कपल के इमोशन गीत-संगीत बनकर प्रशंसकों तक पहुंचेंगे.
 
बता दें कि इस खबर से यह साफ अंदाजा लगा सकते हैं कि  इस साल अप्रैल के महीने में शादी के बंधन में बंधी बॉलिवुड की हॉट बंगाली बाला बिपाशा बसु अपनी मैरिड लाइफ को इंजॉय कर रही हैं. 
 

Tags

Advertisement