नई दिल्ली : सोनी मैक्स सूर्यवंशम फिल्म को इतना क्यों दिखाता है. इस बड़े रहस्य से अब परदा उठ गया है. आज हम आपको बताएंगे कि आखिर सोनी मैक्स बार-बार सूर्यवंशम को क्यों दिखाते रहता है.
पहले आपको फिल्म के किरदारों से अवगत कराते चलें. वैसे आपने यह फिल्म इतनी बार देखी होगी कि सभी कैरेक्टर आपकी जुबान पर होंगे, फिर भी हीरा ठाकुर, राधा, गौरी और मेजर रंजीत ने तो दर्शकों पर जादू ही कर दिया है.
दरअसल क्योरा वेबसाइट पर इस सवाल का जवाब मिल गया है कि आखिर सोनी मैक्स पर बार-बार सूर्यवंशम फिल्म का प्रसारण क्यों होता है. वेबसाइट से मिले रिपोर्ट के मुताबिक सोनी मैक्स की मार्केटिंग हेड वैशाली शर्मा हैं, जिन्होंने बताया है कि सोनी ने सूर्यवंशम के राइट्स को 100 साल के लिए खरीदा है इसलिए बार-बार इस फिल्म का प्रसारण किया जाता है, क्योंकि यदि राइट्स लेने में पैसे खर्च हुए हैं तो फिल्म दिखाकर वसूली भी तो करनी ही होगी.
बता दें कि सूर्यवंशम 1999 में रिलीज हुई थी और सेट मैक्स ( सोनी मैक्स ) भी उसी साल लॉन्च हुआ था. सूर्यवंशम में अमिताभ बच्चन ने डबल रोल प्ले किया था, जबकि फिल्म की हीरोईन सोंदर्या रघु अब उस दुनिया में नहीं हैं. उनकी मौत एक प्लेन हादसे में हुई थी.