‘ऐ दिल है मुश्किल’ से फवाद खान के कटे हुए सीन आए सामने, वीडियो हो रहा है वायरल
‘ऐ दिल है मुश्किल’ से फवाद खान के कटे हुए सीन आए सामने, वीडियो हो रहा है वायरल
करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में मौजूद पाकिस्तानी कलाकार फवाद खाद के काटे गए सीन को अब जारी कर दिया गया है. ये वो सीन्स हैं जिन्हें आपने फिल्म में नहीं देखें होंगे. इस वीडियो को यूट्यूब पर एपलोड किया गया है, जो कि वायरल काफी वायरल हो रहा है.
December 17, 2016 10:30 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में मौजूद पाकिस्तानी कलाकार फवाद खाद के काटे गए सीन को अब जारी कर दिया गया है. ये वो सीन्स हैं जिन्हें आपने फिल्म में नहीं देखें होंगे. इस वीडियो को यूट्यूब पर एपलोड किया गया है, जो कि वायरल काफी वायरल हो रहा है.
दरअसल, यूट्यूब पर फिल्म के कुछ सीन का एक वीडियो अपलोड किया गया है. यह क्लिप करीब साढ़े तीन मिनट की है. खबरों की मानें तो यह फवाद खान के सूट की गए उस सीन की क्लिप हो जिसे फिल्म में से काट दी गई थी. हालांकि इस क्लिप में फवाद खान का सिर्फ एक छोटा सा सीन है जिसमें वो लन्दन के एक बाजार में अनुष्का शर्मा के साथ बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
इतना ही नहीं बाकी की क्लिप में रणबीर, अनुष्का और ऐश्वर्या बच्चन के सीन्स है. जिसमें ऐश्वर्या बच्चन के ज्यादा सीन है, जिसे देखकर यह कहा जा सकता है कि फिल्म में से ऐश के सीन ज्यादा कट किए गए थे. यह वीडियो काफी तेजी से वायरल होता जा रहा है. इसे देखने वालों की संख्या कितनी तेजी से बढ़ रही है इसे देखकर पता लगाया जा सकता है कि यू-ट्यूब पर डाले जाने के 24 घंटों में इसे अब तक लाखों लोगों ने इसे देख लिया है.