मुंबई. भारतीय फिल्म का ऑस्कर पाने का सपना एक बार फिर से टूट गया है. दरअसल, ऑस्कर की फॉरेन लैंग्वेज कैटिगरी में भारत की ऑफिशल एंट्री तमिल फिल्म ‘विसरनई’ आज पहले ही राउंड में बाहर हो गई हैं.
तमिल फिल्म ‘विसरनई’ अवॉर्ड की दौड़ में शामिल 9 फिल्मों की लिस्ट में अपनी जगह बनाने में नाकाम रही है. इस फिल्म के प्रड्यूसर मशहूर तमिल ऐक्टर धनुष हैं. यह फिल्म लेखक एम. चंद्रकुमार के उपन्यास ‘लॉकअप’ पर आधारित है. यह ‘विसरनाई’ पुलिस फोर्स के बीच संगठित अपराधों पर आधारित है.
89वें अकैडमी अवॉर्ड्स में भारत के प्रतिनिधित्व के लिए भारतीय फिल्म फेडरेशन ने इस तमिल फिल्म ‘विसरनई’ का चयन किया था, जो कि अब बाहर हो गई है. ऑस्कर को दुनिया में सबसे ज्यादा प्रतिष्ठा वाला फिल्म पुरस्कार माना जाता है. 85 देशों से आईं फिल्मों को ऑस्कर अकादमी के सैंकड़ों सदस्यों ने पहले राउंड में 9 फिल्मों को चुना है. इनमें ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, जर्मनी, डेनमार्क, ईरान, नॉर्वे, रूस, स्वीडन और स्विट्जरलैंड की फिल्में शामिल हैं. इसके बाद अब इनमें से 5 फिल्मों का नामांकन फाइनल राउंड के लिए होगा, जिसका ऐलान 24 जनवरी को की जाएगी.