Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • शो के दौरान अचानक फट गई इस मशहूर मॉडल की ड्रेस और फिर…

शो के दौरान अचानक फट गई इस मशहूर मॉडल की ड्रेस और फिर…

अपनी हॉट कर्वी फिगर के लिए जानी जानने वालीं मशहूर ब्रिटिश मॉडल एमी विलरटन एक फंक्शन के दौरान उप्स मूवमेंट का शिकार हो गईं. दरअसल, उन्हें उस वक्त शर्मिंदगी झेलनी पड़ी, जब शो के दौरान अचानक उनकी ड्रेस फट गई.

Advertisement
  • December 17, 2016 7:48 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. अपनी हॉट कर्वी फिगर के लिए जानी जानने वालीं मशहूर ब्रिटिश मॉडल एमी विलरटन एक फंक्शन के दौरान उप्स मूवमेंट का शिकार हो गईं. दरअसल, उन्हें उस वक्त शर्मिंदगी झेलनी पड़ी, जब शो के दौरान अचानक उनकी ड्रेस फट गई.
 
अंग्रेजी वेबसाइट dailymail की खबर के मुताबिक एमी विलरटन देर रात हुए Military Awards में हिस्सा लेने पहुंची थीं. फंक्शन में उन्होंने फिशटेल शेप वाली ग्रीन कलर की ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहन रखी थी. शो के दौरान एमी जब रेड कारपेट पर हमेशा की तरह जलवा बिखेरने पहुंची तो पहले सभी की नजर उनके सेक्सी कर्वी फिगर पर थी लेकिन जैसे ही लोगों ने उनकी फटी हुई ड्रेस देखी तो सबकी नजर वहीं टिक गई. 
 
 
एमी विलरटन फिशटेल शेप वाली ड्रेस के साइट से फटी हुई थी और उन्हें देखकर यह नहीं लग रहा है कि उन्हें इस बारे में कोई भी जानकारी है, क्योंकि वो बड़े आराम से कैमरे पर पोज देती देखी गई और कैमरे में कैद हो गईं.

Tags

Advertisement