Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • VIDEO: 19 साल की उम्र में ही इस एक्ट्रेस के साथ फिल्माया गया रेप सीन

VIDEO: 19 साल की उम्र में ही इस एक्ट्रेस के साथ फिल्माया गया रेप सीन

पेरिस की फेमस एक्ट्रेस मारिया श्नीडर पर 19 साल की उम्र में रेप का सीन फिल्माया गया था. अंग्रेजी पॉर्टल द सन में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म के डॉयरेक्टर बर्नार्डो बर्तोलुसी ने दिए एक इंटरव्यू में कहा कि फिल्म 'लास्ट टैंगो इन पेरिस' में जो रेप का सीन दिखाया गया है. उस सीन के बारे में एक्ट्रेस श्नीडर को नहीं बताया गया था.

Advertisement
  • December 17, 2016 7:33 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पेरिस: पेरिस की फेमस एक्ट्रेस मारिया श्नीडर को बिना बताए उन पर 19 साल की उम्र में रेप का सीन फिल्माया गया था. अंग्रेजी पॉर्टल द सन में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक  इस फिल्म के डॉयरेक्टर बर्नार्डो बर्तोलुसी ने दिए एक इंटरव्यू में कहा कि फिल्म ‘लास्ट टैंगो इन पेरिस’ में जो रेप का सीन दिखाया गया है. उस सीन के बारे में एक्ट्रेस श्नीडर को नहीं बताया गया था.
 
आपको बता दें कि 2013 में लिए गए फिल्म के डायरेक्टर के इंटरव्यू का यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. हॉलीवुड से मिली रिपोर्ट के अनुसार बर्तोलुसी ने इस बात पर सहमति दी है कि फिल्म की हीरोइन श्नीडर को इस सीन के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. बता दें कि मारिया श्नीडर की 3 फरवरी 2011 में ही मौत हो गई है.
 
इस सीन को लेकर बहुत ही चौंकाने वाली बात सामने आई कि मारिया को पता नहीं था कि उन्हें मार्लोन ब्रैंडो के साथ रेप सीन शूट करना है. बर्तोलुसी वीडियो में कहते हुए दिख रहे हैं कि वो मारिया के साथ थोड़े डरावने पेश आए क्योंकि उन्होंने उसे नहीं बताया कि क्या हो रहा है. इसकी वजह ये थी कि वो मारिया का रिएक्शन एक लड़की की तरह चाहते थे ना कि एक एक्ट्रेस के तौर पर. खबर है कि कई सेलिब्रिटिज ने इस मामले पर अपना विरोध दर्ज कराया है.
 
वायरल हो रही है वीडियो
 
वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ तौर पर दिखाया गया है कि एक 19 साल की लड़की को 48 साल के आदमी  रेप कर रहा है. इस हमले की प्लानिंग डायरेक्टर ने खुद की थी. फिल्म का यह वीडियो जल्द ही समाजिक विवाद का कारण बन गई है.
 
बता दें कि फिल्म के डायरेक्टर के खिलाफ रिलीज के बाद अश्लीलता दिखाने की वजह से इटली में ट्रायल चलाया गया. फिल्म की कॉपी को बर्बाद कर दिया गया. बर्तोलुसी को चार महीने की जेल हुई और पांच सालों के लिए उनके नागरिक अधिकार छीन लिए गए. आपको बता दें कि फिल्म के लिए ब्रैंडो को बेस्ट एक्टर का जबकि बर्तोलुसी को बेस्ट डायरेक्टर का ऑस्कर नॉमिनेशन मिला था.
 

Tags

Advertisement