मुंबई. ‘आज के बाद आपको शिकायत का मौका नहीं मिलेगा…’ फिल्म ‘एक विलेन’ का ये डायलॉग तो आपको याद ही होगा. जी हां, हम बात कर रहे हैं उस बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख की जो कभी अपने अभिनय के लिए किसी भी तरह के शिकायत का मौका नहीं देते हैं. दरअसल, आज रितेश देसमुख का जन्मदिन है.
रितेश देशमुख महाराष्ट्र के बड़े राजनीतिक परिवार में जन्में हैं. उनके पिता विलास राव देशमुख ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर अपना योगदान दिया था. रितेश देशमुख के बारे में एक दिलचस्प बात जो कि बहुत कम लोग जानते हैं वो यह है कि उन्होंने अपने करियर की शुरूआत एक आर्किटेक्ट के रूप में की थी. इतना ही नहीं रितेश फिल्मों में अभिनय और फिल्म कंपनी के साथ ही एक आर्किटेक्चरल एंड इंटीरियर डिजाइनिंग फर्म ‘इवोल्यूशन्स’ भी चलाते हैं.
इस फिल्म ने दी उन्हें नई पहचान
हालांकि उनका बचपन से ही मन एक्टिंग में था और अपने फिल्मी करियर की शुरूआत उन्होंने 2003 में विजय भास्कर की फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ की. खास बात यह है कि उन्होंने इस फिल्म में अपनी पत्नी जेनेलिया डिसूजा के साथ काम करने का मौका मिला. हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास असर नहीं डाल पाई. इसके बाद 2004 में व्यावसायिक रूप से सफल रही कॉमेडी फिल्म ‘मस्ती’ और ‘बर्दाश्त’ ने उनके नाम को एक नई पहचान दी.
इसके बाद उन्होंने कई मराठी और हिंदी फिल्मों में काम किया. जिनमें ‘ग्रैंड मस्ती’, ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ ‘हाउसफुल 2’, ‘हाउसफुल 3’, ‘बैंगिस्तान’, ‘क्या सुपर कूल हैं हम’, ‘डबल धमाल’, ‘जाने कहां से आई है’, ‘अलादीन’, ‘अपना सपना मनी मनी’ और ‘एक विलेन’ जैसी कई हिट फिल्में शामिल हैं.
रितेश देशमुख और जेनिलिया की लव-स्टोरी
वहीं उनकी लव स्टोरी की बात करें तो रितेश और जेनिलिया पहली बार 2002 में अपनी पहली फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ की शूटिंग के लिए मिले थे. दोनों की मुलाकात हैदराबाद के एयरपोर्ट पर हुई थी. रितेश का फिल्म की हीरोइन जेनिलिया को लेने के लिए भेजा गया था. लेकिन जब वो जेनिलिया से मिले तो शुरूआत में रितेश को उनका रवैया पसंद नहीं आया. इसकी वजह यह थी कि जब उन्होंने एयरपोर्ट पर जेनिलिया से हाथ मिलाया तो जेनिलिया ने उनसे हाथ मिलाया और उन्हें इग्नोर मारते हुए इधर-उधर देखने लगी. हालांकि फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों एक – दूसरे को जानते हुए करीब आ गए. इसके बाद 2 फरवरी 2012 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए.