Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • करीना-दीपिका नहीं, बॉलीवुड की ‘बेस्ट किसर’ हैं ये एक्ट्रेस

करीना-दीपिका नहीं, बॉलीवुड की ‘बेस्ट किसर’ हैं ये एक्ट्रेस

बॉलीवुड की सबसे हॉट एंड एवरग्रीन एक्ट्रेस करीना कपूर और दीपिका पादुकोण बेस्ट किसर नहीं बल्कि इन सब को पीछे करते हुए आलिया हैं बेस्ट किसर. जी हैं आपको बता दें कि 'आलिया है बॉलीवुड की बेस्ट किसर' ये बात सुनकर आपको हैरानी हो सकती हैं.

Advertisement
  • December 17, 2016 6:03 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बॉलीवुड की सबसे हॉट एंड एवरग्रीन एक्ट्रेस करीना कपूर और दीपिका पादुकोण बेस्ट किसर नहीं बल्कि इन सब को पीछे करते हुए आलिया हैं बेस्ट किसर. जी हैं आपको बता दें कि ‘आलिया है बॉलीवुड की बेस्ट किसर’ ये बात सुनकर आपको हैरानी हो सकती हैं. लेकिन ये हम नहीं बोल रहें और न ही सिद्दार्थ मल्होत्रा और वरूण धवण बोल रहे हैं बल्कि फिल्म 2 स्टेट्स में आलिया के को-स्टार अर्जुन कपूर बोल रहें हैं.
 
अब आप सोच रहे होंगे कि अर्जुन क्यों आलिया को बेस्ट किसर का खिताब दे दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक नेहा धूपिया के चैट शो में अर्जुन ने यह खुलासा किया. साथ ही और भी बहुत सारी चीजों के बारे में बातें कीं. जब उनसे पूछा गया कि परिणीति चोपड़ा, करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट में से स्क्रीन पर सबसे अच्छा ‘किस’ करने के मामले में वह कौन-सी ऐक्ट्रेस को चुनेंगे?
 
इस पर अर्जुन ने आलिया का नाम लिया. जब नेहा धूपिया ने फिर पूछा, तो उन्होंने कहा, ‘मैं आपको इस तरह से बताऊं कि मैं बहुत सरप्राइज हो गया था. जैसे आपको पता होगा कि कई बार हमें महसूस होता है कि ऐसा करना किसी शख्स के साथ अजीब हो सकता है. पहले मुझे यही लग रहा था कि किसी ऐक्ट्रेस के साथ किसिंग सीन करना थोड़ा अजीब होगा. इसकी वजह यह थी कि जब हमने फिल्म में साथ काम करना शुरू किया था, तब हम एक-दूसरे को जानते नहीं थे.
 
अर्जुन कपूर ने बताया कि शुरुआती 10 दिनों में ही हमें एक-दूसरे के साथ किसिंग और शॉवर के नीचे लव सीन्स की शूटिंग करनी थी. इसी वजह से मुझे लगा कि यह थोड़ा अजीब हो सकता है. 31 वर्षीय अभिनेता अर्जुन कपूर जल्द ही अनीस बज्मी की फिल्म ‘मुबारकां’ में नजर आएंगे, जिसमें इनके साथ ऐक्ट्रेस अथिया शेट्टी और इलियाना डिक्रूज नजर आएंगी.

Tags

Advertisement