Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Happy Birthday: जॉन अब्राहम को है इन चीजों का शौक, जानिए उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें…

Happy Birthday: जॉन अब्राहम को है इन चीजों का शौक, जानिए उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें…

बॉलीवुड के वो देसी बॉय जिनके ऊपर आज हजारों लड़कियां मरती है और जिनके एक्शन के लड़के तक दिवाने के हैं आज उनका जन्मदिन है. जी हां, हम बात कर रहे हैं जॉन अब्राहम की. बॉलीवुड के 'हेंडसम हंक' जॉन अब्राहम आज 44 साल के हो गए हैं

Advertisement
  • December 17, 2016 5:36 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. बॉलीवुड के वो देसी बॉय जिनके ऊपर आज हजारों लड़कियां मरती है और जिनके एक्शन के लड़के तक दिवाने के हैं आज उनका जन्मदिन है. जी हां, हम बात कर रहे हैं जॉन अब्राहम की. बॉलीवुड के ‘हेंडसम हंक’ जॉन अब्राहम का आज 44 साल के हो गए हैं.
 
भले ही जॉन आज बॉलीवुड में ऊंची मुकाम हासिल कर चुके हैं, लेकिन उन्होंने अपने करिययर की शुरूआत बतौर मॉडल की थी. आज जॉन अब्राहम का नाम बॉलीवुड में एक ऐसी शख्सियत के रूप में लिया जाता है जिन्होंने न सिर्फ एक्टिंग से बल्कि फिल्म प्रोड्यूसर के रूप में भी अपनी खास पहचान बनाई है. 
 
जॉन का जन्म 17 दिसंबर 1961 में केरेला में हुआ था. जॉन के पिता अब्राहम जॉन मलयाली और उंनकी माँ फिरोजा ईरानी पारसी है. कहा यह भी जाता है कि पहले उनके माता-पिता ने उनका नाम फरहान रखा था जिसे बाद में उन्होंने बदलकर जॉन रख लिया. मॉडलिंग में काम करने के दौरान 2003 में उन्होंने फिल्म ‘जिस्म’ से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री की. 
 
 
फिल्म के साथ-साथ उनका नाम बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस बिपासा बसु के साथ जुड़ गया. इतना ही नहीं दोनों सबके सामने अपने प्यार का इजहार भी कर दिया था. कहा यह भी जा रहा था कि दोनों ही जल्द शादी करने वाले हैं, लेकिन फिर किसी वजह से दोनों ने अपने-अपने रास्ते अलग कर लिए. इसके बाद जॉन अब्राहम में साल 2014 में प्रिया रुंचाल से शादी कर ली. 
 
जॉन ने अपने फिल्मी करियर में कई फिल्में की हैं, जिनमें जिस्म, धूम, दनदना गोल, फ़ोर्स, साया,देशी बॉयज, पाप, काल, वेलकम बेक, हाऊसफुल 2 , गरम मशाला,न्यूयार्क, मद्रास कैफे जैसी फिल्में शामिल हैं. इसके अलावा हाल ही में उन्होंने बेक टू बेक एक्शन फिल्मे भी की है जिनमे रॉकी हैंडसम और फोर्स 2 शामिल है. इन दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर हिट रही हैं. 
 
 
फिल्मों में एक्टिंग के अलावा जॉन बाइक्स के भी बड़े शोकिन हैं. उनके पास बाइक्स के कई ऐसे  लग्जरी कलेक्शन मौजूद हैं. अगर उनके कलेक्शन की बात करें तो उनके पास लेटेस्ट बाइक Aprilia RSV4 है जो कि जॉन को सितंबर 2013 में Piaggio कंपनी ने गिफ्ट किया था. इसके अलावा उनके कलेस्शन में 27 लाख की Yamaha VMAX, करीब 22 लाख रुपए की  Yamaha YZF-R1 और 16 लाख रुपए की Suzuki GSX-1300R,  सुजुकी GSX-1000RR, कावासाकी निंजा ZX-12 जैसी कई सुपर लग्जरी बाइक्स हैं. 

Tags

Advertisement