‘सीक्रेट सुपरस्टार’ में इस फंकी किरदार में दिखेंगे आमिर, टीजर हुआ रिलीज
‘सीक्रेट सुपरस्टार’ में इस फंकी किरदार में दिखेंगे आमिर, टीजर हुआ रिलीज
अपनी आगामी फिल्म दंगल को लेकर चर्चा में रहने वाले अभिनेता आमिर खान ने अपनी नई फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' का टीजर रिलीज किया है. इस फिल्म में आमिर एक फंकी लुक में नजर आ रहे हैं.
December 16, 2016 4:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुम्बई: अपनी आगामी फिल्म दंगल को लेकर चर्चा में रहने वाले अभिनेता आमिर खान ने अपनी नई फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ का टीजर रिलीज किया है. इस फिल्म में आमिर एक फंकी लुक में नजर आ रहे हैं.
आमिर की फिल्म दंगल इस साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज हो रही है. दंगल की रिलीज से पहले ही अपनी अगली फिल्म का टीजर रिलीज करके आमिर ने मीडिया को भी चौंका दिया.
आमिर इस फिल्म में मेहमान भूमिका में दिखेंगे. फिल्म के टीजर रिलीज के मौके पर आमिर ने नोटबंदी से लेकर दंगल के यूपी में टैक्स-फ्री होने के मुद्दे पर अपनी राय रखी.
मीडिया से मुखातिब होते हुए आमिर ने कहा,’सभी कहते थे कि मैं दो साल में एक ही फिल्म करता हूं, ये नई फिल्म 8 महीने में आएगी’. इस फिल्म में आमिर ने बताया की फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ की सुपरस्टार ‘जाएरा वसीम’ है.
जाएरा ही आमिर की फिल्म दंगल में उनकी बेटी का किरदार निभा रही हैं. आमिर ने फिल्म दंगल ले यूपी में टैक्स-फ्री होने को लेकर ख़ुशी जताई. आमिर ने कहा कि वह चाहते है की यूपी के साथ अन्य राज्यों में भी फिल्म को टैक्स-फ्री किया जाए.