Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ ताजा’ फरवरी में होगा ऑफएयर क्योंकि…

‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ ताजा’ फरवरी में होगा ऑफएयर क्योंकि…

कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले कॉमेडी शो 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ ताज़ा' फरवरी में ऑफ एयर हो जाएगा. इस शो को कृष्णा और भारती होस्ट कर रहे थे.

Advertisement
  • December 16, 2016 12:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले कॉमेडी शो ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ ताज़ा’ फरवरी में ऑफ एयर हो जाएगा. इस शो को कृष्णा और भारती होस्ट कर रहे थे. इस कॉमेडी शो है पर आने वाले मेहमानों की खिंचाई की जाती है. जिससे साल 2016 के सबसे विवादित प्रोग्रामों में इसका नाम दर्ज हो गया है. 
 
इस कॉमेडी शो का फॉरमेट रोस्टिंग पर आधारित है इस कारण से शो में आए सेलिब्रिटीज की खिंचाई की जाती है. कुछ सेलिब्रिटीज इसे बुरा नहीं मानते लेकिन कई बार ऐसा हुआ है कि सेलिब्रिटीज को इनके जोक्स से नाराज हो जाते हैं. हाल ही में अभिनेता जॉन अब्राहम अपनी फिल्‍म ‘फोर्स 2’ के प्रमोशन के लिए आए थे लेकिन शो में किए जाने वाले मजाक से नाराज होकर वे बीच में ही शो से उठकर चले गये थे. 
 
कई सेलिब्रिटी हुए हैं नाराज़
जॉन कोई पहले और आखिरी सेलिब्रिटी नहीं हैं जिन्होंने शो से वॉकआउट किया है. इसके पहले तनिष्ठा मुखर्जी और लीजा हेडन भी इस शो से नाराज हो चुकीं हैं. जिसके बाद विवाद भी हुआ था. तनिष्ठा मुखर्जी तो इतना नाराज हो गईं थीं कि उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट भी डाल दिया. कई बॉलीवुड सेलीब्रिटीज ने इस मामले में तनिष्ठा का समर्थन भी किया था. 
 
शो के होस्ट शुरु में कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह थे. बाद में शो को रिवाइज़ करके भारती की जगह मोना सिंह को होस्ट बनाया गया. तमाम बदलावों के बाद भी शो को टीआरपी तो नहीं मिली, लेकिन इसने विवाद खूब बटोरे. यही वजह है कि अब इस शो को ऑफ एयर करने का फैसला किया गया है.

Tags

Advertisement