Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Anastasia Olson: परफॉर्मेंस के दौरान हुए हादसे में डिज्नी ऑन आइस स्केटर चोटिल, हालत गंभीर

Anastasia Olson: परफॉर्मेंस के दौरान हुए हादसे में डिज्नी ऑन आइस स्केटर चोटिल, हालत गंभीर

नई दिल्ली : 31 साल प्रोफेशनल स्केटर अनास्तासिया ऑलसेन डिज्नी ऑन आइस में “ब्यूटी एंड द बीस्ट” के रूप में प्रदर्शन के दौरान घायल हो गईं है. बता दें कि ओल्सन लिफ्ट के दौरान गिर गई और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. दरअसल उनका अस्पताल अभी में इलाज चल रहा है. ये घटना मिनियापोलिस […]

Advertisement
Anastasia Olson
  • February 13, 2024 7:49 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली : 31 साल प्रोफेशनल स्केटर अनास्तासिया ऑलसेन डिज्नी ऑन आइस में “ब्यूटी एंड द बीस्ट” के रूप में प्रदर्शन के दौरान घायल हो गईं है. बता दें कि ओल्सन लिफ्ट के दौरान गिर गई और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. दरअसल उनका अस्पताल अभी में इलाज चल रहा है. ये घटना मिनियापोलिस में एक शो के दौरान घटी है.

स्केटर की हालत में कोई सुधार नहीं आया

अस्पताल के एक प्रवक्ता ने बताया कि स्केटर गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि टारगेट सेंटर में शनिवार सुबह परफॉर्मेंस के दौरान वो हादसे की शिकार हो गई थीं, और डिज्नी ऑन आइस की मूल कंपनी फेल्ड एंटरटेनमेंट ने इस घटना को लेकर एक बयान जारी किया और इसमें कहा कि ओल्सन हमेशा की तरह पेयर स्केटिंग के दौरान लिफ्ट का प्रदर्शन कर रही थीं, तब उन्हें हेनेपिन काउंटी मेडिकल सेंटर ले जाया गया, और शुरू में उसकी हालत गंभीर लेकिन स्थिर बताई गई थी, लेकिन अब भी उनकी हालत में सुधार नहीं आया है.Disney on Ice Skater Hospitalized in 'Serious Condition' After Fall During Minneapolis Show

बता दें कि ये शो 9-11 फरवरी तक चला है, और परफॉर्मेंस के दौरान वहां मौजूद एक दर्शक ने बताया है कि हादसे के बाद ओल्सन के पास तुरंत क्रू पहुंच गया था. साथ ही डिज्नी ऑन आइस की मूल कंपनी फेल्ड एंटरटेनमेंट ने एक बयान में कहा है कि कंपनी हमारी टीम के सदस्य के ठीक होने के लिए शुभकामनाएं देने वाले फैंस की दिल से सराहना करती है”.

Ravindra Jdeja: नहीं थम रहा क्रिकेटर जडेजा का पारिवारिक विवाद, अब पत्नी रीवाबा ने दिया बयान

Advertisement