मुंबई. बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ जल्द ही बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है. आमिर खान इनदिनों फिल्म के प्रमोशन को लेकर काफी बिजी चल रहे हैं. इस बीच फिल्म मेकर्स के लिए एक अच्छी खबर आई है. फिल्म को सेंसर बोर्ड ने बिना काटे हरी झंड़ी दिखा दी है.
जी हां, खबर आ रही है कि हर फिल्म को लेकर कड़ा रुख अपनाते हुए कैंची चलाने वाले सैंसर बोर्ड ने ‘दंगल’ को बिना किसी कट के पास कर दिया है. किसी फिल्म का बिना काट-छांट के सेंसर बोर्ड से हरी झंड़ी दिखाना वाकई उसके फिल्ममेकर्स के लिए खुशी की बात है. यह फिल्म मेकर्स के लिए दूसरी खुशखबरी है, क्योंकि इससे पहले फिल्म ‘दंगल’ को यूपी सरकार ने राज्य में टेक्स फ्री करके अच्छी खबर दी थी.
वीरवार ही में ‘दंगल’ का डायलॉग प्रोमो रिलीज हुआ है. जिसमें आमिर की दोनों बेटियां गीता और बबीता अपने ‘हानिकारक बाप’ के सामने पहलवानी न करने के लिए बहाने बना रही हैं और ये सब सुनने के बाद भी आमिर कह रह हैं कि कल सुबह पांच बजे तैयार रहना… वहीं दूसरे प्रोमो में आमिर खान के दमदार डायलॉग के साथ पहलवानी करते हुए भी दिखाया गया है.
बता दें कि बता दें कि नितेश तिवारी निर्देशित फिल्म ‘दंगल’ 23 दिसंबर को बड़े पर्दे पर उतरेगी. इस फिल्म में आमिर खान पहलवान महावीर फोगट का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में सांक्षी तंवर उनकी पत्नी का किरदार निभा रही हैं.