‘कॉफी विद डी’ का मोस्ट वांटेड दाउद अब्राहम की बातचीत वाला वीडियो लीक !
‘कॉफी विद डी’ का मोस्ट वांटेड दाउद अब्राहम की बातचीत वाला वीडियो लीक !
फेमस शो 'कॉफी विथ करण' में आपने करण जौहर को कई सेलिब्रिटिज से बात करते देखा होगा, लेकिन जब किसी शो में डॉन दाउद अब्राहम खुद आकर अपना स्टेटमेंट देने लगे तो सोचिए क्या होगा. यूट्यूब पर एक ऐसा ही वीडियो लीक हो गया है जिसमें दाउद खुद किसी शो में मुंबई ब्लास्ट को लेकर अपना स्टेटमेंट दे रहा है.
December 16, 2016 9:21 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. फेमस शो ‘कॉफी विथ करण’ में आपने करण जौहर को कई सेलिब्रिटिज से बात करते देखा होगा, लेकिन जब किसी शो में डॉन दाउद अब्राहम खुद आकर अपना स्टेटमेंट देने लगे तो सोचिए क्या होगा. यूट्यूब पर एक ऐसा ही वीडियो लीक हो गया है जिसमें दाउद खुद किसी शो में मुंबई ब्लास्ट को लेकर अपना स्टेटमेंट दे रहा है.
दरअसल, 1993 में मुंबई में हुए ब्लास्ट को लेकर ‘कॉफी विथ डी’ फिल्म बनाई जा रही है और यह वीडियो इसी फिल्म का है. इस वीडियो को कुछ दिन पहले ही यूट्यूब पर अपलोड किया गया है. इस वीडियो की नाम रखा गया है [LEAKED] Dawood Ibrahim finally talks about about the 1993 blasts!.
इस वीडियो में दाउद अब्राहम का किरदार एक शो पर फेमस न्यूज एंकर और जर्नलिस्ट से ब्लास्ट के बारे में बात करते हुए दिखाई दे रहा रहा है. जिसमें दाउद यह डायलॉग भी बोल रहा है कि ‘मैं गैंगस्टर नहीं हूं डॉन हूं’ इस वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि ‘कॉफी विथ डी’ में 1993 में मुंबई में हुए ब्लास्ट को लेकर कई राज खुल सकते हैं हालांकि अब यह तो तभी पता चलेगा जब फिल्म पर्दे पर उतरेगी.