Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bigg Boss 10: ओमजी स्वामी ने की भूख हड़ताड़, वजह जानकर नहीं रोक पाएंगे हंसी

Bigg Boss 10: ओमजी स्वामी ने की भूख हड़ताड़, वजह जानकर नहीं रोक पाएंगे हंसी

बिग बॉस के ड्रामा करने में माहिर कंटेस्टेंट स्वामी ने घर में तमाशा शुरु कर दिया है. स्वामी आए दिन घर में कुछ न कुछ बवाल मचाते रहते हैं जिस वजह से वो हमेशा चर्चा में बने रहते हैं. इस बार उन्होंने प्रियंका जग्गा की वजह से घर में खाना-पीना छोड़ दिया है.

Advertisement
  • December 16, 2016 8:52 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बिग बॉस के ड्रामा करने में माहिर कंटेस्टेंट स्वामी ने घर में तमाशा शुरु कर दिया है. स्वामी आए दिन घर में कुछ न कुछ बवाल मचाते रहते हैं जिस वजह से वो हमेशा चर्चा में बने रहते हैं. इस बार उन्होंने प्रियंका जग्गा की वजह से घर में खाना-पीना छोड़ दिया है.
 
दरअसल हाल ही में प्रियंका जग्गा ने सीक्रेट रूम से लौटने के बाद बाबा को खूब सुनाया. अब बाबा ने उनको जवाब देने की बजाए ये डिसाइड किया कि वह अब ना तो खाना खाएंगे और ना ही पानी पीएंगे. बाबा ने कहा कि जब तक प्रियंका उनसे बात नहीं करेंगी तब तक वह खाना नहीं खाएंगे. 
 
इस पर मनवीर और मनु बाबा को चिढ़ाते हुए उनके कपड़ों के कलर के कपड़े पहन कर आते है, जिसे देखकर सभी घरवाले चौंक गए. वे लोग स्वामी के पास जाकर बोलते हैं कि क्या स्वामी जी आपके पास गेरुआ कलर के कपड़े हैं तो स्वामी कहते हैं कि उनके पास हैं.
 
गौरतलब है कि कि इससे पहले जब प्रियंका घर के बाहर थीं, तब बाबा ने रोते हुए बिग बॉस से उनको वापस लाले की अपील की थी.
ओम स्वामी बिग बॉस के सामने प्रियंका जग्गा को पहले जन्म की बेटी तक बताने लगे. उन्होंने कहा कि उन्हें आज तक इतना प्यार किसी से नहीं मिला जितना प्यार प्रियंका से मिला है. प्रियंका ये सब सिक्रेट रूम से दख रही थी.

Tags

Advertisement