मुंबई. एक्टर आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म दंगल के दो डायलॉग प्रोमो रिलीज हुए हैं. जहां एक प्रोमो में आमिर की दोनों बेटियां अपने ‘ हानिकारक बापू’ से परेशान दिख रही हैं, वहीं दूसरे प्रोमो में आमिर खान को पहलवानी के साथ दमदार डायलॉग बोलते हुए दिखाया गया है.
इन दोनों ही प्रोमो को UTV Motion Pictures ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर रिलीज किया है. पहले प्रोमो की बात करें तो इसमें आमिर खान दमदार डायलॉग बोलते हुए देखा जा सकता है. जिसमें वो कह रहे हैं कि मेडल तो अपड़े छोरे भी ला सके हैं भाई साहब… इसके अलावा इस प्रोमो में आमिर फिल्म के टाइटल सॉन्ग के साथ पहलवानी करते भी दिखाई दे रहे हैं.
वहीं फिल्म का दूसरा प्रोमो में यह दिखाई दे रहा है कि किस तरह से फिल्म में आमिर की दोनों बेटियां गीता और बबीता अपने ‘हानिकारक बाप’ के सामने पहलवानी न करने के लिए बहाने बना रही हैं और ये सब सुनने के बाद भी आमिर कह रह हैं कि कल सुबह पांच बजे तैयार रहना….
बता दें कि नितेश तिवारी निर्देशित फिल्म ‘दंगल’ 23 दिसंबर को बड़े पर्दे पर उतरेगी. इस फिल्म में आमिर खान पहलवान महावीर फोगट का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में सांक्षी तंवर उनकी पत्नी का किरदार निभा रही हैं.