मुंबई: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की सभी फिल्में अब आप ऑनलाइन देख सकेंगे. शाहरुख की रेड चिलीज और इंटरनेट टीवी नेटवर्क, नेटफ्लिक्स के बीच एक लॉन्ग टर्म डील हुई है. जिसके तहत शाहरुख की अब तक की सभी हिट फिल्मे ऑनलाइन प्रोवाइड की जाएंगी.
नेटफ्लिक्स एक ऑनलाइन स्ट्रीमिंग ऐप्लिकेशन है जहां दुनियाभर की फिल्में और टीवी शो देखे जा सकते हैं. नेटफ्लिक्स ने शाहरुख की कंपनी रेड चिलीज के साथ एक एग्रीमेंट किया है, जिसके मुताबिक शाहरुख की पुरानी और आगे रिलीज होने वाली सभी फिल्में यूजर्स इस प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे.
इस डील के तहत सबसे पहले शाहरुख खान की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘डियर जिंदगी’ को लोग इंटरनेट पर देख पाएंगे. इस फिल्म को हाल ही में 25 नवंबर को रिलीज किया गया था. इसमें शाहरुख के साथ आलिया भट्ट लीड रोल में थी.
नेटफ्लिक्स और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बीच हुआ यह एग्रीमेंट अपने देश दुनिया के 86 मिलियन व्यूअर्स को सब्सक्रिप्शन के साथ वीडियो ऑन डिमांड सर्विस भी उपलब्ध कराएगा. इसके साथ ही नेटफ्लिक्स रेड चिलीज और शाहरुख की अगले तीन साल तक थिएटर में आने वाली फिल्में उपलब्ध कराएगा.
गौरतलब है कि आने वाले साल 2017 से 2020 के बीच में रेड चिलीज की तीन और फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने जा रही हैं. इसके अलावा शाहरुख की अगली फिल्म रईस आ रही है, जो 25 जनवरी को रिलीज होगी.