बंटवारे के वक्त वायसराय हाउस में चल रही एक लव स्टोरी पर आने वाली है फिल्म, देखें- ट्रेलर

इंग्लैंड और भारत, गुरिंदर चड्ढा की फिल्में इन्हीं दोनों के बीच घूमती हैं, कैसे भारतीय महिलाएं यहां और वहां में कॉर्डीनेशन बैठाती हैं, गुरिंदर की फिल्मों में अक्सर यही होता है.

Advertisement
बंटवारे के वक्त वायसराय हाउस में चल रही एक लव स्टोरी पर आने वाली है फिल्म, देखें- ट्रेलर

Admin

  • December 15, 2016 12:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
इंग्लैंड और भारत, गुरिंदर चड्ढा की फिल्में इन्हीं दोनों के बीच घूमती हैं, कैसे भारतीय महिलाएं यहां और वहां में कॉर्डीनेशन बैठाती हैं, गुरिंदर की फिल्मों में अक्सर यही होता है.
परम्पराएं, कॉमेडी, इमोशंस और थोड़ी सी वूमेन सेंट्रिक फिल्में बनाने के बाद अब गुरिंदर चड्ढा ने एक नए फील्ड में हाथ आजमाया है और वो है इतिहास. लेकिन ये हिस्ट्री बेस्ड फिल्म भी भारत और इंग्लैंड से ही ताल्लुक रखने वाली होगी.
फिल्म का नाम है ‘वायसराय हाउस’ और कहानी की शुरूआत माउंट बेटन और एडविना पर फोकस होगी कि कैसे उनके आने के बाद वायसराय हाउस में पार्टीशन की मीटिंगों के दौरान क्या-क्या दिलचस्प बातें हुईं.
ये फिल्म मार्च 2017 में बनकर तैयार होगी. तब का वायसराय हाउस आज का प्रेसीडेंट हाउस है, राष्ट्रपति भवन जहां आजकल प्रणव मुखर्जी रहते हैं.
 

उसी वायसराय हाउस में तब माउंटबेटन से मिलने जिन्ना, नेहरू और गांधी आया करते थे और देश की आजादी से लेकर पाकिस्तान के बनने तक तमाम चर्चाएं और फैसले वहां हुए.
करीब पांच सौ भारतीय कर्मचारी उन दिनों वायसराय हाउस में ही काम किया करते थे. ये मूवी राजनीतिक उठापटक के बीच उनकी जिंदगियों में होने वाली हलचलों पर ज्यादा फोकस करेगी.
वायसराय हाउस में रहने वाले हिंदू कर्मचारी जीत और मुस्लिम सहायिका आलिया के बीच की लव स्टोरी कैसे उस पॉलटिकल तूफान में भी परवान चढ़ती है और उस तूफान में पतवार का काम करती हैं एडविना. ये सब उस मूवी में दिखाया जाएगा.
मूवी में दिखाया जाएगा कि कैसे जब पाकिस्तान की मांग को लेकर हिंदू और मुस्लिमों के बीच गहरा अविश्वास आ गया था, उन दिनों इन दोनों की आशिकी चरम पर थी. नैरोबी में पैदा हुईं गुरिंदर सिख परिवार से थीं, और उन्होंने अलग अलग देशों में रहते हुए लाइफ के काफी खट्टे मीठे तर्जुबे लिए हैं.
जो उनकी फिल्मों ‘बेंड इट लाइक बेखम’, ‘भाजी ऑन द बीच’, ‘ब्राइड एंड प्रिज्युडिस’ और ‘मिस्ट्रेस ऑफ स्पाइसेज’ में दिखता भी है.
आखिरी की दो फिल्मों में तो ऐश्वर्य़ा राय ने भी उनके साथ काम किया. उनकी फिल्मों में हॉलीवुड और बॉलीवुड दोनों जगह के कलाकार काम करते आए हैं.
वॉयसराय हाउस में भी हैं, बॉलीवुड से जीत के रोल में मनीष दयाल, आलिया के रोल में हुमा कुरैशी और ओमपुरी भी एक मजबूत रोल में दिखेंगे. जबकि गांधी के रोल में नीरज काबी, जिन्ना के रोल में डेंजिल स्मिथ और नेहरू के रोल में तनवीर गनी होंगे. जबकि माउंटबेटन के रोल में ह्यूज बोन्नेविले और एडविना के रोल में गिलेन एंडरसन होंगी.
मूवी की रिलीज डेट यूके में 3 मार्च 2017 रखी गई है, अभी तक हिंदी वर्जन या इंडिया रिलीज के बारे में कोई जानकारी नहीं है. मूवी के ट्रेलर को देखकर लगता है कि इस मूवी में कम से माउंटबेटन दम्पत्ति का चेहरा काफी पॉजीटिव नजरिए से दिखाया जाएगा, ऐसे में सवाल ये है कि मूवी के विलेन फिर कौन होंगे, ये रिलीज के बाद ही पता चल पाएगा.
मूवी की शूटिंग 2015 में ही दो महीने तक जोधपुर में ही हुई थी. फिल्म का पोस्टर और ट्रेलर फिल्म की डायरेक्टर गुरिंदर चड्ढा ने आज ही रिलीज किया है और राष्ट्रपति भवन का सेट देखकर लगता है कि वो शायद जोधपुर में ही तैयार किया गया है. आप फिल्म का ट्रेलर इस लिंक में देख सकते हैं.

Tags

Advertisement