Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • एक बार फिर धमाल मचाने आ गया ‘हम्मा-हम्मा’ गाना

एक बार फिर धमाल मचाने आ गया ‘हम्मा-हम्मा’ गाना

: साल 1995 में हर एक जुबान पर रहने वाला गाना 'हम्मा-हम्मा' गाना एक फिर लोगों के सर चढ़ के बोलने लगा है. श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर की अपकमिंग फिल्म ओके जानू का पहला गाना 'हम्मा-हम्मा' रिलीज हो गया है.

Advertisement
  • December 15, 2016 11:19 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई : साल 1995 में हर एक जुबान पर रहने वाला गाना ‘हम्मा-हम्मा’ गाना एक फिर लोगों के सर चढ़ के बोलने लगा है. श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर की अपकमिंग फिल्म ओके जानू का पहला गाना ‘हम्मा-हम्मा’ रिलीज हो गया है.
 
1995 में इस गाने को ‘बॉम्बे’ फिल्म के ए. आर. रहमान ने तैयार किया था और 2016 में इसी गाने को नए फ्लेवर और नए अंदाज में म्यूजिक डायरेक्टर तनिष्क बागची ने पेश किया है. इस गाने में बिन नौटियाल, शाशा तिरुपति और बादशाह ने रैप किया है.

 
1995 में आई फिल्म बॉम्बे में जहां गाने को मनीषा कोईराला, अरविन्द स्वामी, सोनाली बेंद्रे और नागेन्द्र प्रसाद पर फिल्माया गया था, वहीं गाने के नए फ्लेवर में सिर्फ दो ही कलाकार अभिनेता श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर हैं. गाने का स्क्रीनप्ले भी बेहद ही खूबसूरत और कलरफुल है.
 
 
बता दें कि ओके जानू 13 जनवरी 2017 को रिलीज हो रही है. फिल्म का निर्देशन शाद अली प्रोडक्शन करण जौहर और मनी रत्नम ने मिलकर किया है.

Tags

Advertisement