यह है बांग्लादेश का सुपरस्टार, इनके साथ सेल्फी लेने के लिए दीवानी हैं लड़कियां
यह है बांग्लादेश का सुपरस्टार, इनके साथ सेल्फी लेने के लिए दीवानी हैं लड़कियां
जब भी हम किसी सुपरस्टार की बात करते हैं तो हैंडसम, सेक्सी और कूल लड़के की तस्वीर सामने आती है. लेकिन बांग्लादेश के सुपरस्टार ने इसकी परिभाषा ही बदल कर रख दी है. साधारण आदमी की तरह दिखने वाले बांग्लादेश के इस सुपरस्टार पर हजारों लड़किया मरती हैं.
December 15, 2016 7:31 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
ढाका: जब भी हम किसी सुपरस्टार की बात करते हैं तो हैंडसम, सेक्सी और कूल लड़के की तस्वीर सामने आती है. लेकिन बांग्लादेश के सुपरस्टार ने इसकी परिभाषा ही बदल कर रख दी है. साधारण आदमी की तरह दिखने वाले बांग्लादेश के इस सुपरस्टार पर हजारों लड़किया मरती हैं.
बांग्लादेश के इस सुपरस्टार का नाम अलोम बोगरा है. इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब छाएं हुए हैं. फेसबुक से लेकर यूट्यूब तक सिर्फ इन्हीं की चर्चा हो रही है. इनका असली नाम अशराफुल अलोम है और ये कई बांग्लादेशी म्यूजिक वीडियोज में लड़कियों का दिल चुरा चुके हैं.
आप इन्हें देखकर इनके टैलंट का अंदाजा हरगिज न लगाएं. अलोम ने करीब 500 से ज्यादा गानों को प्रोड्यूस कर चुके हैं और कई फिल्मों में बतौर हीरो काम कर चुके हैं. बांग्लादेश में इनकी इतनी ज्यादा डिमांड है कि अलोम ने अब एड में भी काम करना शुरु कर दिया है.
अलोम के फैन सिर्फ बांग्लादेश में ही नहीं बल्कि हर जगह मौजूद हैं. सोशल मीडिया में इनके इतने ज्यादा फैन्स हैं कि लोग इनके साथ सेल्फी लेने को तरसते नजर आते हैं. अलोम रोमांस से लेकर डांस तक हर चीज में परफैक्ट बैठते हैं. वे बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान के फैन हैं. सलमान की फिल्म का गाना सरकी जो सर से वो धीरे-धीरे को अलोम ने अपने अंदाज में भी गाया है.
अगर आपको इस बात पर विश्वास न हो तो आप इनकी कुछ तस्वीरे और गानों के वीडियोज भी देख सकते हैं.
अब तो आप भी मान गए होंगे कि हीरो सिर्फ हैंडसम और सेक्सी बॉडी वाला डूड नहीं होता. अलोम जैसा दिखने वाला भी सुपरस्टार बन सकता है.