Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कभी लाखों दिलों पर राज करने वाली राखी गुलजार आज दिखती हैं ऐसी…

कभी लाखों दिलों पर राज करने वाली राखी गुलजार आज दिखती हैं ऐसी…

'ओ साथी रे तेरे बिना भी क्या जीना' यह गाना तो आपको याद ही होगा. ये वही गाना है जो अमिताभ बच्चन ने उस सुंदर एक्ट्रेस के लिए गाया था जो कभी लाखों दिलों की धड़कन हुआ करती थीं. जी हां, हम बात कर रहे है राखी गुलजार की. लेकिन क्या आपको पता है कि आज वो कहां है और कैसी दिखती हैं.

Advertisement
  • December 15, 2016 5:36 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. ‘ओ साथी रे तेरे बिना भी क्या जीना’ यह गाना तो आपको याद ही होगा. ये वही गाना है जो अमिताभ बच्चन ने उस सुंदर एक्ट्रेस के लिए गाया था जो कभी लाखों दिलों की धड़कन हुआ करती थीं. जी हां, हम बात कर रहे है राखी गुलजार की. लेकिन क्या आपको पता है कि आज वो कहां है और कैसी दिखती हैं.
 
बॉलीवुड में कई ऐसे नाम हैं जो आज गुमनाम हो चुके हैं. जिस राखी की बबली सी स्माइल की दुनिया दीवानी थी और वो लाखों दिलों पर राज करती थी आज गुमनाम हो चुके नामों में एक राखी का नाम भी शामिल हो चुका है. लेकिन आज राखी मुंबई की इस चमक-दमक से पचास किलोमीटर दूर पनवेल के किसी फॉर्म हाउस में रह रही हैं. इसके अलावा वो कम दिखाई देती है, कम बोलती हैं साथ ही अपनी ही दुनिया में खोयी रहती हैं. 
 
 
वहीं उनके लुक की बात करें तो उन्हें देखकर पहचानना मुश्किल होगा कि ये वही राखी हैं. राखी अपनी लुक पर बहुत ज्यादा ध्यान नहीं देतीं हैं शायद यही वजह है कि वो अब ऐसी दिखती हैं. जबकि राखी के उम्र की ही रेखा, हेमा जैसी एक्ट्रेसेस ने समय के साथ अपने आपको बेदह फीट रख रखा है.
 
 
राखी ने अपने दौर में तमाम दिग्गज डायरेक्टर्स के साथ काम किया है. इसके अलावा सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ तो उन्होंने 11 फ़िल्में की हैं. कभी वो अमिताभ की प्रेमिका तो

Tags

Advertisement