मुंबई: फैशन आइकन कही जाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर इन दिनों अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. वो अपने ब्यॉयफ्रेंड आनंद आहूजा के साथ आए दिन कहीं न कहीं स्पॉट की जाती हैं. अब खबरें आ रहीं हैं कि सोनम अगले साल शादी के बंधन में बंध जाएंगी.
मी़डिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनम कपूर अपने बिजनेसमैन ब्यॉयफ्रेंड आनंद आहूजा के साथ 2017 में शादी कर लेंगी. हालांकि इस बारे में उनसे सवाल किया जाता है वो कहती है कि उनकी पर्सनल लाइफ में दखल न दिया जाए.
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले सोनम को आनंद के साथ लंदन में स्पॉट किया जा चुका है. वो उनके साथ छुट्टियां मनाने गईं थीं. हालांकि सोनम ने आनंद के साथ अपने रिलेशन की बात कभी भी नहीं स्वीकारी है.
इसके अलावा सोनम की प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात करें तो जल्द ही वह ‘वीरे दी वेडिंग’ में नजर आने वाली हैं. शशांक घोष निर्देशित इस फिल्म में उनके साथ स्वरा भास्कर और करीना कपूर खान लीड रोल में नजर आने वाली हैं.