Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • प्रियंका चोपड़ा बनीं Unicef की ग्लोबल गुडविल अंबेसडर

प्रियंका चोपड़ा बनीं Unicef की ग्लोबल गुडविल अंबेसडर

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को यूनिसेफ के 70वें स्थापना दिवस समारोह में यूनिसेफ का ग्लोबल गुडविल अंबेसडर नियुक्ति किया गया है. इस घोषणा से अभिभूत प्रियंका ने यूनिसेफ के प्रयासों की सराहना करते हुए लोगों से बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए मिलकर काम करने की अपील की.

Advertisement
  • December 13, 2016 4:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
संयुक्त राष्ट्र : बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को यूनिसेफ के 70वें स्थापना दिवस समारोह में यूनिसेफ का ग्लोबल गुडविल अंबेसडर नियुक्ति किया गया है. इस घोषणा से अभिभूत प्रियंका ने यूनिसेफ के प्रयासों की सराहना करते हुए लोगों से बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए मिलकर काम करने की अपील की. 
 
इस दौरान उन्होंने यूएन के राजनयिकों, यूनिसेफ के गुडविल अंबेसडरों और बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि दुनियाभर में बच्चे हिंसा और शोषण का शिकार हो रहे हैं. मैं बच्चों के लिए आजादी चाहती हूं, इसके लिए हमें मिलकर काम करना होगा. 
 
बता दें कि प्रियंका का यूनिसेफ से कई साल पुराना नाता है. वो करीब 10 सालों से यूनिसेफ के लिए समाज सेवा के कामों में शिरकत करती रही हैं. यूनिसेफ ने उन्हें 2010 में बाल अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय दूत बनाया था. उन्होंने कहा कि यूनिसेफ के साथ एक दशक की इस यात्रा में मैंने पूरे भारत के कई गांवों की यात्रा की. 

Tags

Advertisement