मुंबई. ये तो सभी जानते हैं कि बॉलिवुड ऐक्ट्रेस करीना कपूर अपने प्रेग्नेंसी के दिनों को काफी एंजॉय कर रही हैं और कभी भी बच्चे को जन्म दे सकती है. लेकिन इससे पहले करीना की तबीयत बिगड़ने की खबर आ रही है.
खबरों के अनुसार कुछ दिन पहले करीना कपूर के घर उनकी करीबी सहेलियां मलाइका अरोड़ा, करिश्मा कपूर, रिया कपूर, अमृता अरोड़ा उनके घर पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने देर रात तक उनके साथ काफी मस्ती की, जिसके बाद उनकी तबीयत इतनी बिगड़ गई की सैफ अली खान घबरा गए.
खबर यह भी है कि सैफ को आधी रात घर पर ही नर्स को ईलाज के लिए बुलाना पड़ा. हालांकि ईलाज के बाद नर्स ने बताया कि ब्लड प्रेशर बढ़ने के बहुत से कारण होते हैं और इसमें चिंता करने जैसी कोई बात नहीं है. करीना अब बिल्कुल ठीक हैं. बता दें कि करीना के पिता ने एक इंटरव्यू के दौरान उनके ड्यू डेट का खुलासा करते हुए कहा था कि करीना हेल्दी है और बेबी अच्छे से ग्रो कर रहा है और 20 दिसंबर ड्यू डेट है.