मुंबई. टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल सोनम कपूर ने अपनी जिंदगी से जुड़े एक सच का खुलासा किया है. सोनम कपूर का कहना है कि जब वो छोटी थीं तो उनके साथ भी यौन शोषण किया गया था.
सोनम कपूर ने इस बात का खुलासा एक टॉक शो के दौरान किया है. सोनम कपूर इस शो में अनुष्का शर्मा, आलिया भट्ट, विद्या बालन और राधिका आप्टे के साथ पहुंची थी.
सोनम ने समाज में महिलाओं के प्रति लगातार बढ़ रहे शोषण से जुड़े सवाल के जवाब में उन्होंने टीनेज में अपने साथ हुए शोषण का खुलासा किया.
शो के दौरान सोनम कपूर ने कहा कि मुझे पता है कि जब मैं छोटी थी, तब मेरे साथ मोलेस्टेशन हुआ था और यह बहुत ही शॉकिंग था.
हालांकि सोनम ने उस इंसान का नाम नहीं लिया जिसने उन्हें मोलेस्ट किया.
बता दें कि सोनम कपूर एक्ट्रेस होने के साथ-साथ सोशल वर्कर भी हैं, वो ब्रैस्ट कैंसर के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ LGBT अधिकारों के लिए आवाज उठाती रहती हैं.
इन एक्ट्रेस ने भी किया था खिलासा
सोनम कपूर से पहले फिल्म पार्च्ड के प्रमोशन के दौरान राधिका आप्टे और सुरवीन चावला ने भी अपने साथ हुए छेड़छाड़, कास्टिंग काउच की बात खुल कर कही थी.