नई दिल्ली : अक्सर फैशन शो में कुछ न कुछ ऐसा नया करने की कोशिश की जाती है, जिससे वह लोगों के जहन में खास जगह बना लें. इसी तरह एक अलग ही थीम वाला कॉन्डम फैशन शो मुंबई में आयोजित किया गया. इसमें शो स्टॉपर के तौर पर फेमस मॉडल और बॉलिवुड एक्ट्रेस मुग्धा गोडसे कॉन्डम से बनी ड्रेस पहनकर रैंप पर उतरीं.
इस कॉन्डम फैशन का आयोजन कॉन्डम ब्रांड ‘स्कोर’ की ओर से देश में पहली बार किया गया था. इसमें मुंबई के 11 फैशन इंस्टीट्यूट्स के 78 स्टूडेंट्स ने इस फैशन शो का आयोजन किया था. सभी मॉडल्स में शो में कॉन्डम से बनी हुई ड्रेस पहनी थी.
कॉन्डम से बनी एसेसरीज
इस शो का मकसद सेफ सेक्स को लेकर लोगों को जागरुक करना था. सभी मॉडल्स की ड्रेस पर कॉन्डम से डिजाइन बनाया गया था. यहां तक कि उन्हें कॉन्डम से बनी एसेसरीज भी पहनाई गई थीं. ऐक्ट्रेस मुग्धा गोडसे ने इस शो का आकर्षण और बढ़ा दिया.
मुग्धा गोडसे ने कहा कि यह ड्रेस इतनी खूबसूरती से बनाई गई कि ध्यान से न देखने पर पता ही नहीं चलता कि इन्हें बनाने में कॉन्डम का इस्तेमाल किया गया है. इस शो में जज के तौर पर फैशन जगत की बड़ी हस्तियों ए.डी. सिंह और एमी बिलीमोरिया ने शिरकत की. इस शो में भारतीय और पश्चिमी दोनों तरह के परिधानों में कॉन्डम का इस्तेमाल किया था.