Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • भाई ने खोला भाई का राज, सेक्स के बिना एक महीने भी नहीं रह सकते सलमान

भाई ने खोला भाई का राज, सेक्स के बिना एक महीने भी नहीं रह सकते सलमान

अरबाज खान ने अपने भाई सलमान खान को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कॉफी विद करण के 100वें एपिसोड में कहा कि सलमान सेक्स के बिना एक महीना भी नहीं रह सकते. यहां गौर के करने वाली बात ये है कि सलमान ने 3 साल पहले कहा था कि वे वर्जिन हैं.

Advertisement
  • December 12, 2016 10:57 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई : अरबाज खान ने अपने भाई सलमान खान को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कॉफी विद करण के 100वें एपिसोड में कहा कि सलमान सेक्स के बिना एक महीना भी नहीं रह सकते. यहां गौर के करने वाली बात ये है कि सलमान ने 3 साल पहले कहा था कि वे वर्जिन हैं.
 
दरअसल कॉफी विद करण के पांचवें सीजन के 100वें एपिसोड में पहली बार सलमान खान, अरबाज खान और सोहेल खान पहुंचे थे. इस दौरान अरबाज खान ने कहा कि सलमान सेक्स और वर्कआउट के बिना एक महीना नहीं रह सकते हैं. शो के दौरान करण ने यह सवाल पूछा था कि कौन है जो एक महीने बगैर सेक्स का रह सकता है तो इस सवाल के जवाब में अरबाज ने सलमान का नाम लिया.
 
वहीं शो के दौरान सोहेल ने बताया कि उन्होंने अपनी शादी के लिए मौलवी को किडनैप किया था और संयोग रहा कि उनके पिता सलीम खान की शादी भी ऐसे ही हुई थी.
 
अरबाज के इस जवाब पर सलमान ठहाका लगाकर हंस पड़े और कहा कि ये क्या बोल रहे हो. बता दें कि कॉपी विद करण के 2013 में हुए सीजन 4 में सलमान ने खुद को वर्जिन बताया था. उस समय सलमान ने कहा था कि वे अकेले सोना पसंद करते हैं.

Tags

Advertisement