Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अपने शो ‘कॉफी विथ करन’ के बारे में करन जौहर ने किया बड़ा खुलासा

अपने शो ‘कॉफी विथ करन’ के बारे में करन जौहर ने किया बड़ा खुलासा

लगातार पांच सीजन एक सफल टॉक शो चलाने वाले करन जौहर ने अपने शो के बारे एक बड़ा खुलासा किया हैं. ये खुलासा करन ने अपने शो के 100 वें एपिसोड के प्रसारित होने से पहले किया.

Advertisement
  • December 11, 2016 2:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुम्बई: लगातार पांच सीजन एक सफल टॉक शो चलाने वाले करन जौहर ने अपने शो के बारे एक बड़ा खुलासा किया हैं. ये खुलासा करन ने अपने शो के 100 वें एपिसोड के प्रसारित होने से पहले किया.
 
बी-टाउन के सफल निर्माता-निर्देशक करन जौहर अपने मशहूर टॉक शो ‘कॉफी विथ करन’ का 100 वां  एपिसोड लेकर आ रहे हैं. इस शो में पहली बार करन के साथ सलमान, अरबाज और सोहेल एक साथ नजर आएंगे.
 
ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि तीनों खान ब्रदर एक साथ किसी शो में शरीक होंगे. इस शो के बारे अपने अनुभवों को साझा करते हुए करन ने कहा कि उन्होंने ये शो एक हॉबी के तौर पर शुरू किया था और आज ये एक उनके व्यक्तित्व का एक हिस्सा बन गया है.
 
करन ने आगे कहा कि जब उन्होंने इस शो की शुरुआत की थी तो बहुत से लोगों ने उन्हें ऐसा करने से मना किया था. उनका कहना था की एक फिल्म मेकर होने के नाते मुझे ऐसे टॉक शो नहीं करने चाहिए क्योंकि ऐसा करने से लोग मुझे गंभीरता से नहीं लेंगे. उन्होंने कहा कि अब इस शो का 100वां  एपिसोड करके मैं बहुत खुश हूं. 

Tags

Advertisement