मुंबई. टीवी सीरियल उतरन में ‘इच्छा’ का किरदार से फैम पा चुकीं टेली स्टार टीना दत्ता के साथ फ्लाइट में छेड़खानी का मामला सामने आया है. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर देते हुए एक पोस्ट शेयर किया है.
टीना दत्ता ने अपने इस पोस्ट में आरोप लगाते हुए कहा है कि शुक्रवार सुबह वो मुंबई से राजकोट जाने के लिए जेट एवरवेज में सफर कर रही थीं. इसी बीच उनके साथ फ्लाइट में छेड़खानी की गई है. उन्होंने पूरी जानकारी देते हुए बताया कि वो सफर के दौरान अपनी मैनजर के साथ 30वीं रो में बैठी थीं, इसी दौरान उन्होंने महसूस किया कि कोई पीछे से उन्हें गलत ढंग से छूने की कोशिश कर रहा है. पहले तो उन्हें लगा कि कोई बच्चा होगा जो शरारत कर रहा है, लेकिन जब उन्होंने पीछे मुड़कर देखा तो वो कोई बड़ा आदमी था, जिसे देखकर टीना हैरान रह गईं और उन्हें गुस्सा भी आ गया.
टीना ने आगे बताया कि उन्होंने इसका विरोध किया, तो वह आदमी माफी मांगने लगा. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने इस बात की शिकायत एयर होस्टेस से की, लेकिन उन्होंने मदद के नाम पर सिर्फ उस आदमी को सीट बदलने के लिए कह दिया, जबकि टीना चाहती थीं कि इन खराब मानसिकता वाले शख्स को डिपोर्ट कर दिया जाए.
टीना ने आरोप लगाते हुए कहा कि बड़ी मुश्किल से उन्हें फ्लाइट के कैप्टन से बात करने की इजाजद मिली, लेकिन उन्होंने ने भी कोई ऐक्शन नहीं लिया. उनका कहना था कि छेड़खानी करने वाले उस शख्स के साथ उनको भी शिकायत करने के लिए नीचे उतरना होगा. इसके अलावा उन्होंने भी बता कि फ्लाइट में किसी ने भी उनका साथ नहीं दिया, सिवाय एक परिवार के.