Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अपनी सगाई के बारे में राखी सावंत ने खोला मुंह तो मचा बवाल

अपनी सगाई के बारे में राखी सावंत ने खोला मुंह तो मचा बवाल

राखी सावंत ने अपनी सगाई को लेकर बड़ा खुलासा किया हैं. राखी ने कुछ साल से पहले एक टीवी चैनल पर अपना स्वयंवर रच था. जिसके बाद उन्होंने इलेश पारुजनवाला से सगाई भी की थी.

Advertisement
  • December 9, 2016 5:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुम्बई: राखी सावंत ने अपनी सगाई को लेकर बड़ा खुलासा किया हैं. राखी ने कुछ साल से पहले एक टीवी चैनल पर अपना स्वयंवर रच था. जिसके बाद उन्होंने इलेश पारुजनवाला से सगाई भी की थी.
 
अपनी हरकतों से हमेशा सुर्ख़ियों में बनी रहने वाली राखी सावंत ने अब अपनी सगाई को लेकर एक और कान्ट्रोवर्शियल बयान दिया हैं. राखी ने सात साल पहले एक रियलटी शो ‘राखी का स्वयंवर’ में एनआरआई इलेश पारुजनवाला ने सगाई की थी.
 
इस शो में कई प्रितिभागियों ने राखी का दिल जीतने की कोशिश की थी पर राखी  ने इलेश को अपना जीवन साथी चुनते हुए उनसे सगाई भी की थी पर दूसरे अन्य कारण बता राखी ने इलेश से शादी करने से इनकार दिया था. 
 
राखी ने अब इस बात का खुलासा किया है की उन्होंने इलेश से इसलिए सगाई नहीं की थी क्योंकि वह इलेश को पसंद करती थी. बल्कि उन्होंने इलेश से सगाई सिर्फ पैसों के खातिर की थी.
 
राखी ने आगे कहा की मीडिया की तरफ से बनाई गई उनकी छवि की वजह से उन्हें अच्छे रिश्ते नहीं मिल पा रहे हैं. उन्होंने कहा की वह कभी भी एक स्ट्रगलर से शादी नहीं करेगी. वह ऐसे इंसान से शादी करेगी जो उनकी हर जरूरत को पूरा कर सकें.
 

Tags

Advertisement