December 9, 2016 2:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुम्बई: स्पाइडर मैन सीरीज की बहुप्रितिक्षित फिल्म ‘स्पाइडर मैन-होमकमिंग’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म के ट्रेलर में एक्शन की भरमार दिखाई देती है.
मार्वल कॉमिक्स की तरफ से बनाई गई फिल्म स्पाइडर मैन-होमकमिंग का दो मिनट 17 सेकंड का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर में आयरन मैन टोनी स्टार्क(रोबर्ट डाउनी जूनियर) स्पाइडर मैन पीटर पारकर(टॉम हॉलैंड) कुछ टिप्स देते नजर आ रहे हैं. इससे पहले फिल्म कैप्टेन अमेरिका सिविल वार में स्पाइडर मैन को लड़ाई में शामिल कराते है.
ट्रेलर को देख कर लगता है कि इस बार का स्पाइडर मैन और भी ज्यादा पावरफुल है. उसके सूट में भी कई बदलाव किये गए है. जिसकी वजह से ये स्पाइडर मैन अब तक का सबसे ज्यादा पावरफुल स्पाइडर माना जा रहा हैं.
ये फिल्म 7 जुलाई 2017 को रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन जॉन वाट्स ने किया हैं. ट्रेलर रिलीज होने के कुछ ही दिनों बाद दो लाख से भी अधिक लोग इसे देख चके हैं.