Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • 2016 में ब्रेकअप और तलाक की कहानियों से पटी रही मायानगरी

2016 में ब्रेकअप और तलाक की कहानियों से पटी रही मायानगरी

साल 2016 को अलविदा और नए साल 2017 का स्वागत करने का वक्त आ गया है. वैसे तो आप लोग नए साल की तैयारी में लगे हैं, लेकिन बित रहे साल 2016 में जो बड़ी घटनाएं हुईं उस पर भी एक नज़र डालना ज़रूरी है.

Advertisement
  • December 9, 2016 1:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : साल 2016 को अलविदा और नए साल 2017 का स्वागत करने का वक्त आ गया है. वैसे तो आप लोग नए साल की तैयारी में लगे हैं, लेकिन बित रहे साल 2016 में जो बड़ी घटनाएं हुईं उस पर भी एक नज़र डालना ज़रूरी है.
 
साल 2016 की प्रमुख घटनाओं की बात करें तो इसमें सबसे पहला नाम बॉलीवुड का आता है, क्योंकि साल 2016 बॉलीवुड के लिए ब्रेकअप साल के तौर पर याद रखा जाएगा. 2016 में बॉलीवुड के जितने सेलिब्रिटीज ने अपने रास्ते अलग किए वह अपने आप में एक रिकॉर्ड है. तो चलिए एक नजर डालते हैं कि किन-किन हस्तियों का ब्रेकअप हुआ.
 
1. ओमपुरी-नंदिता- बॉलीवुड के मशहूर कलाकार ओम पुरी और उनकी पत्‍नी नंदिता पुरी ने शादी के 26 साल बाद अलग रहने का फैसला किया है, वह भी बिना तलाक लिए. यहां गौर करने वाली बात ये है कि इन दोनों के रिश्तों में खटास उस समय शुरु हुई जब ओमपुरी की आत्मकथा ‘अनलाइकली हीरो : ओमपुरी’ बाजार में आई. इस किताब को उनकी पत्नी नंदिता ने ही लिखा है. ओमपुरी का मानना है कि उनकी पत्नी नंदिता ने इस किताब में उनके पुराने संबंधों को असम्‍मानजनक तरीके से पेश किया है. कोर्ट ने भी ओमपूरी और नंदिता को कानूनन अलग रहने की अनुमति दे दी है, वैसे कानूनी तौर पर वे पति-पत्नी ही माने जाएंगे, लेकिन एक-दूसरे के काम में दखल नहीं देंगे.
 
 
2. करिश्मा कपूर-संजय कपूर- वैसे तो बॉलीवुड की इस जोड़ी ने 2014 में ही तलाक की अर्जी दी थी, लेकिन 2016 में दोनों का ऑफिशियली तलाक हुआ. इस तलाक के बीच बच्चों की कस्टडी को लेकर मामला बिगड़ रहा था लेकिन उसे भी सुलजा लिया गया है. सुप्रीम कोर्ट में सुलह के बाद दोनों अलग हो गए हैं और बच्चों की कस्टडी करिश्मा को मिली है. तलाक के बाद बच्चों के नाम 10 करोड़ रुपये का ट्रस्ट किया गया है, वहीं बंगला करिश्मा के नाम ही रहेगा. संजय को बच्चों की पढ़ाई और बाकी खर्च भी वहन करना होगा. दोनों की शादी 29 सितंबर 2003 को बिजनेसमैन संजय कपूर से हुई थी.
 
 
3. फरहान-अख्तर-अधुना- फरहान अख्तर और अधुना के लिए साल 2016 अच्छा नहीं कहा जा सकता. शादी के 15 साल आखिरकार दोनों इस साल अलग हो गए. एक साझा बयान में दोनों ने कहा भी था कि  वे आपसी सहमति से अलग हो रहे हैं. उनके बीच कोई झगड़ा नहीं है. इन दोनों की मुलाकात ‘दिल चाहता है’ की शूटिंग में हुई थी. दोनों की शादी 2000 में हुई थी.
 
 
4. हिमेश रेशमिया-कोमल- बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर-ऐक्टर हिमेश रेशमिया ने भी अपनी पत्नी कोमल से तलाक की अर्जी कोर्ट में दे दी है. वहीं मीडिया रिपोर्ट की मानें तो हिमेश की जिन्दगी में किसी और लड़की की एंट्री से तलाक की नौबत आई है, लेकिन उनकी वाइफ कोमल ने साफ किया है कि उनके तलाक की वजह कोई लड़की नहीं है. वहीं हिमेश का कहना है कि कोमल हमेशा उनके परिवार का हिस्सा थीं और आगे भी रहेंगी. दोनों की शादी 22 साल पहले हुई थी.
 
 
5. उपेन पटेल-करिश्मा तन्ना- 2016 के ब्रेकअप लिस्ट में करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल भी शामिल हो गए. ब्रेकअप की पुष्टि खुद उपेन ने ही ट्विटर पर की थी. दोनों की मुलाकात ‘बिग बॉग 8’ में हुई थी. तब से वे एक दूसरे को डेट कर रहे थे.
 
 
6. मलाइका-अरबाज- शादी के 18 साल बाद बॉलीवुड की मशहूर जोड़ी मलाइका अरोड़ा खान और अरबाज़ खान भी तलाक के कगार पर पहुंच गए हैं. दोनों ने तलाक की अर्जी दाखिल भी डाल दी है. दोनों का तलाक 2017 के मई तक हो जाएगा. फिलहाल दोनों एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं.
 
 
7. अंकिता लोखंडे-सुशांत सिंह राजपूत- बॉलीवुड के 2016 के ब्रेकअप्स सीजन ने इस जोड़ी को भी नहीं छोड़ा. इस ब्रेकअप ने भी खूब सुर्खियां बटोरी. मीडिया रिपोर्टे मुताबिक सुशांत ने अंकिता के ओवर पोजेसि‍व बर्ताव के कारण अलग होने का फैसला लिया. इस कपल ने शादी का भी फैसला कर लिया था.
 

Tags

Advertisement