Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • आदित्य और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘ओके जानू’ का रोमांटिक पोस्टर OUT

आदित्य और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘ओके जानू’ का रोमांटिक पोस्टर OUT

फिल्म आशिकी-2 से फेम पा चुके बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर की आने वाली फिल्म ‘ओके जानू’ का फर्स्ट लुक जारी हो चुका है. इस पोस्टर में फिल्म की को-स्टार श्रद्धा कपूर भी उनके साथ नजर आ रही हैं.

Advertisement
  • December 9, 2016 8:31 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. फिल्म आशिकी-2 से फेम पा चुके बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर की आने वाली फिल्म ‘ओके जानू’ का फर्स्ट लुक जारी हो चुका है. इस पोस्टर में फिल्म की को-स्टार श्रद्धा कपूर भी उनके साथ नजर आ रही हैं. 
 
फिल्म के पोस्टर पर जहां एक ओर यह लिखा है कि ‘फिगर आउट कर लेगें’ वहीं दूसरी ओर पोस्टर में नीचे की तरह लिखे गए नाम मणि रत्नम, करण जौहर, गुलजार, एआर रहमान और शाद अली इसमें ओर जान भर रहे हैं. वहीं पोस्टर में फोकस की बात करें तो इसमें आदित्य रॉय कपूर, श्रद्धा कपूर के चेहरे आपको अपनी तरफ खींच रहे हैं और श्रद्धा का हाथ आदित्य के मुंह पर है, जो कि दोनों के बीच रोमांस कैमिस्ट्री को साफ जाहिर कर रही है.

 
इस पोस्टर को करन जौहर ने खुद अपने ट्वीटर पर पोस्ट किया है. इतना ही नहीं उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा है कल फिगर आउट कर लेना फिल्म की कैमिस्ट्री के बारे में जानकारी दी है. इसके अलावा श्रद्धा कपूर ने भी इसे अपने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा है We are Back.  बता दें कि फिल्म ‘ओके जानू’ 13 जनवरी 2017 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है. 
 

Tags

Advertisement