Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • रानी मुखर्जी ने पोस्ट की बेटी आदिरा की पहली तस्वीर, यहां देखें

रानी मुखर्जी ने पोस्ट की बेटी आदिरा की पहली तस्वीर, यहां देखें

आज बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की बेटी आदिरा का बर्थ डे है. इन एक सालों में मीडिया ने बहुत प्रयास किए आदिरा की एक फोटो लेने की, लेकिन अदीरा की तस्वीर किसी के भी सामने नहीं आ पाई और रानी मुखर्जी का ये प्रयास काफी सराहनीय रहा अब अदीरा के पहले जन्मदिन पर रानी ने खुद उसकी तस्वीर जारी की है.

Advertisement
  • December 9, 2016 6:59 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: आज बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की बेटी आदिरा का बर्थ डे है. इन एक सालों में मीडिया ने बहुत प्रयास किए आदिरा की एक फोटो लेने की, लेकिन अदीरा की तस्वीर किसी के भी सामने नहीं आ पाई और रानी मुखर्जी का ये प्रयास काफी सराहनीय रहा अब अदीरा के पहले जन्मदिन पर रानी ने खुद उसकी तस्वीर जारी की है.
 
दरअसल आदिरा के पहले जन्मदिन पर रानी मुखर्जी ने बेटी के नाम प्यार भरा एक पत्र लिखा है. रानी का अपनी बेटी के लिए लिखा गया यह पत्र यशराज फिल्म्स के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है.
 
 
 
रानी ने लिखा, ‘मैं अपनी बेटी आदिरा से बहुत प्यार करती हूं. मैं उसके बिना ना जी सकती हूं और ना ही सांस ले सकती हूं. मेरी जिंदगी बदल चुकी है लेकिन अच्छे के लिए. एक बच्चे को जन्म देना वाकई काफी डरावना होता है क्योंकि अचानक से आप खुद के लिए जीना छोड़ देते हैं. आप अपने बच्चे के लिए जीने लग जाती हैं…उसे आपने जन्म दिया होता है.. एक मां अनपे बच्चे के लिए रातभर सो नहीं पाती है.. मैं हमेशा उन करोड़ों मां के बारे में सोचती हूं जिन्होंने बच्चों को जन्म दिया है… क्या वो सब भी इसी चिंता से गुजरते हैं या फिर अकेली मैं?? मैं उन मां को मेरा सलाम…. मैं भगवान की आभारी रहूंगी कि उन्होंने मुझे आदिरा के रूप में इतना प्यारा आशार्वाद दिया है. मुझे नहीं मालूम कि जिंदगी के इस मोड़ पर कोई मुझे समझ सकेगा या नहीं लेकिन मैं इस तेज बहाव के साथ बहती चली जा रही हूं.. मैं अब बिना किसी प्रतिक्रिया के लोगों को अपने बारे में बोलने देती हूं.. मैं अब बहुत सहन करने वाली, शांत और दयालु बन गई हूं.. और यह अचानक से एक ही रात में हो गया.. मुझे इस बात का एहसास हुआ कि मैं बदल गई हूं. मुझे दोबारा लगता है कि शायद अच्छे के लिए. मैं आशा करती हूं कि मैं आदिरा को खूबसूरत तरीके से पालूंगी. बिना निडर, बुद्धिमानी, चालाकी, अनुशासित और तमीजदार तरीके से. मैं चाहती हूं कि सभी को उसपर गर्व हो. अगर किसी को ना भी हो तो मैं हमेशा उस पर गर्व करुंगी. मैं उसे अपने दिल की बात सुनने के लिए प्रोत्साहित करुंगी.. उसके जिंदगी में किसी भी तरह का दबाव नहीं आने दूंगी. वो हमेशा केयरफ्री रहेगी… हमेशा हंसती-मुस्कुराती… उसकी हंसी आंखों में दिखाई देती रहे.’
 

SO TODAY IS PROBABLY THE BEST DAY EVER ! First of all new pictures of Rani! YES! She is looking so gorgeous rn . Her hair is just so pretty and her smile is so warm, global warming seems cold. And also, don’t forget, Rani’s cameo in Befikre is released today! WATCH IT ! And the fact Adira is in it is amazing! I’ve been waiting to see her, and she’s more beautiful than anyone can imagine . And I can’t believe today, she turns one! Happy birthday to the princess of Bollywood herself, Adira. I just remember freaking out and basically just plowing people down (sorry!) in school because I was so happy (plus I was like sprinting with joy soo ). I can’t believe you’ve made a whole year in this big world, let alone a year without the press finding you . That’s impressive! Just letting you, we Ranians live you and wish you great love! Love you 

A photo posted by Rani Mukherjee Chopra (@ranimukherjeefp) on

 
बता दें कि आज रानी मुखर्जी के लिए डबल खुशी का मौका है. आज उनके पति आदित्य चोपड़ा की फिल्म बेफिक्रे भी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही है. फिल्म में रणवीर सिंह और वाणी कपूर लीड रोल में नजर आएंगे.

 

Tags

Advertisement