आज बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की बेटी आदिरा का बर्थ डे है. इन एक सालों में मीडिया ने बहुत प्रयास किए आदिरा की एक फोटो लेने की, लेकिन अदीरा की तस्वीर किसी के भी सामने नहीं आ पाई और रानी मुखर्जी का ये प्रयास काफी सराहनीय रहा अब अदीरा के पहले जन्मदिन पर रानी ने खुद उसकी तस्वीर जारी की है.