मुंबई: आजकल बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की बायोपिक किसी न किसी वजह से सुर्खियां बटोर रही है. पहले इस फिल्म में संजय दत्त के पिता का सुनील दत्त की भूमिका जैकी श्रॉफ नजर आने वाले थे लेकिन एक बार फिर से खबरें आ रहीं हैं कि अब इस रोल में बॉलीवुड एक्टर अक्षय खन्ना नजर आएंगे.
आपको बता दें कि पहले संजय के पापा सुनील दत्त के रोल में आमिर खान दिखने वाले थे फिर उन्होंने रोल करने से इंकार कर दिया था. फिल्मी पर्दे से ज्यादातर गायब रहने वाले अक्षय खन्ना अब जल्द इस बड़े किरदार को निभाने जा रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नरगिस की भूमिका में तब्बू को ले लिया गया है और सुनील दत्त की भूमिका में अक्षय खन्ना को अप्रोच किया जा रहा है.
गौरतलब है कि फिल्म मेकर राजकुमार हिरानी संजय दत्त के जीवन पर आधारित फिल्म बना रहे हैं. जिसमे संजय दत्त को रोल में रणबीर कपूर नजर आएंगे. ऐसे में यह सबसे बड़ा सवाल है कि संजय दत्त के माता-पिता की भूमिका में कौन होगा. फिलहाल फिल्म के रिलीज डेट की अभी तक कोई जानकारी नहीं है.