‘बेवॉच’ के इस ट्रेलर में पलक झपकी तो नहीं देख पाएंगे प्रियंका चोपड़ा को…
‘बेवॉच’ के इस ट्रेलर में पलक झपकी तो नहीं देख पाएंगे प्रियंका चोपड़ा को…
बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा की हॉलीवुड फिल्म बेवॉच का दमदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है. लेकिन पूरे ट्रेलर में चौंका देने बात यह है कि इसमें प्रियंका चोपड़ा की केवल झलक के लिए ही दिखाई दें रहीं है. जिसके चलते मोस्ट अवेटेड इस ट्रेलर को देखकर प्रियंका के फैन्स को शॉक भी लगा है.
December 9, 2016 5:13 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा की हॉलीवुड फिल्म बेवॉच का दमदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है. लेकिन पूरे ट्रेलर में चौंका देने बात यह है कि इसमें प्रियंका चोपड़ा की केवल झलक के लिए ही दिखाई दें रहीं है. जिसके चलते मोस्ट अवेटेड इस ट्रेलर को देखकर प्रियंका के फैन्स को शॉक भी लगा है.
फिल्म के ट्रेलर में दोनों एक्टर्स मिच बुचानन (ड्वेन जॉनसन) और मैट ब्रॉडी (जैक इफ्रॉन) अपनी किलर बॉडी से सभी के होश उड़ा रहे हैं इतना ही नहीं ट्रेलर में जबर्दस्त एक्शन भी देखने को मिल रहा है. इसके अलावा विक्टोरिया लीड्स उर्फ प्रियंका का सीन भले ही कम समय के लिए दिखाई दे रहीं हैं लेकिन उसमें भी वो काफी खूबसूरत और हॉट लग रही हैं.
वहीं प्रियंका चोपड़ा के फैन्स को उनकी हॉलीवुड डेब्यू फिल्म के ट्रेलर का काफी समय से इंतजार था, लेकिन जब ट्रेलर रिलीज हुआ तो पूरे ट्रेलर में प्रियंका सिर्फ एक सेकेंड के लिए दिखाई दी. जिसके बाद प्रियंका के एक फैन क्लब ने उनके कम अपियरेंस को लेकर अपनी निराशा भी जताई है.