Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • शकीरा के इस वीडियो को 1248013073 बार देखा गया, आपने देखा क्या

शकीरा के इस वीडियो को 1248013073 बार देखा गया, आपने देखा क्या

शकीरा का नाम तो आपने सुना ही होगा. शकीर का कोई वीडियो आए और वह वायरस न हो, ऐसे कम ही चांस है. कोलंबिया की सुपरस्टार शकीरा का हिट गाना 'वाका वाका' को यूट्यूब पर अब तक 1248013073 बार देखा चुका है.

Advertisement
  • December 8, 2016 5:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : शकीरा का नाम तो आपने सुना ही होगा. शकीर का कोई वीडियो आए और वह वायरस न हो, ऐसे कम ही चांस है. कोलंबिया की सुपरस्टार शकीरा का हिट गाना ‘वाका वाका’ को यूट्यूब पर अब तक 1248013073 बार देखा चुका है.
 
दरअसल यह शकीरा का यह वीडियो साल 2010 के फीफा वर्ल्ड कप के समय का है. ‘वाका वाका’ गाना फीफा वर्ल्ड कप 2010 का ऑफीशियल थीम सॉन्ग भी है.

 
यह वही गाना है जिसकी सूटिंग के दौरान शकीरा की मुलाकात मुलाकात स्पैनिश सॉकर प्लेयर गेरार्ड पिक से हुई थी और दोनों ने शादी भी कर ली. आज दोनों के दो बच्चे भी हैं.
 
वैसे यदि आप शकीर के फैन तो ये वीडियो भी आपके लिए ही है. 

Tags

Advertisement