Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • परिणीति ने किया खुलासा, ये एक्टर उन्हें लगता है इंडस्ट्री में सबसे हॉट

परिणीति ने किया खुलासा, ये एक्टर उन्हें लगता है इंडस्ट्री में सबसे हॉट

आखिर वो कौन एक्टर है जो परिणीति चोपड़ा को सबसे हॉट लगता है. परणिति ने इस बात का खुलासा करन जौहर के टॉक शो 'कॉफी विथ करन' में किया.

Advertisement
  • December 8, 2016 5:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: आखिर वो कौन एक्टर है जो परिणीति चोपड़ा को सबसे हॉट लगता है. परणिति ने इस बात का खुलासा करन जौहर के टॉक शो ‘कॉफी विथ करन’ में किया.
 
शो के दौरान रैपिड फायर राउंड में जब करन ने परिणीति से पूछा कि उन्हें इंडिया में कौन सा एक्टर सबसे हॉट लगता हैं. तो परिणीति ने करन से कहा कि उन्हें ‘फवाद खान’ सबसे हॉट लगते हैं.
 
 
उन्होंने करन से भी पूछा कि क्या फवाद अभी इंडिया में हैं. हालांकि करन ने परिणीति की इस बात का जवाब ना देते हुए अगले सवाल की ओर बढ़ गए. कुछ देर के लिए ही सही पर परिणीति ने करन को ऊनके ही शो में परेशानी में डाल दिया था.
 
गौरतलब है कि करन की पिछली फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी. पर उरी में सेना पर हुए हमले के बाद से बने माहौल के कारण करन की ये फिल्म विवादों में घिर गई थी.
 
अब लगता है कि परिणीति ने करन को फिर से ऊन्हे उनके मुश्किल दिनों की याद जरूर दिला दी होगी.

Tags

Advertisement