मुंबई. शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड मूवी ‘रईस’ का ट्रेलर बुधवार को लॉंच हो चुका है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद शाहरुख काफी अच्छे मूड में नजर आए. लेकिन इसके बावजूद फिल्म पर नोटबंदी के असर को लेकर उन्होंने कुछ ऐसा जवाब दिया है, जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
दरअसल, ट्रेलर लॉंच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब उनसे यह सवाल पूछा गया कि ‘रईस’ पर ‘नोटबंदी’ का कितना असर पड़ेगा, तो उनका जवाब था जब नकदी की किल्लत होती है तो लग्जरी चीजों पर पहले असर होता है. हालांकि उन्होंने आगे यह भी कहा है कि मैं समझता हूं कि आने वाले दिनों में चीजें स्वभाविक तौर पर बेहतर होंगी और स्थिति सुधर भी रही है. उन्होंने आगे यह भी कहा कि ‘डियर जिंदगी’ के साथ यह एहसास हुआ है कि लोग फिल्मों पर पैसा खर्च कर रहे हैं.
बता दें कि राहुल ढोलकिया निर्देशित यह फिल्म रईस एक गुजराती डॉन और उसके शराब कारोबार पर बेस्ड है. जिसमें शाहरुख एक गैंगस्टर की भूमिका निभा रहे हैं. यह अगले साल ईद पर रिलीज होगी. इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी और पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान भी हैं. फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होगी. रईस और ऋतिक रोशन की फिल्म काबिल की बॉक्सऑफिस पर टक्कर होगी.